scriptT20 World Cup 2024 को लेकर बड़ा अपडेट, टीम इंडिया के ये 7 खिलाड़ी नहीं जाएंगे अमेरिका, जानें पूरी बात | team india full squad for t20 world cup 2024 and 2022 rohit sharma will lead again jadeja jasprit bumrah is back | Patrika News
क्रिकेट

T20 World Cup 2024 को लेकर बड़ा अपडेट, टीम इंडिया के ये 7 खिलाड़ी नहीं जाएंगे अमेरिका, जानें पूरी बात

T20 World Cup 2024 का ऐलान हो गया है, जिसमें 7 नए चेहरे शामिल होंगे, जो ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुए आईसीसी इवेंट का हिस्सा नहीं थे।

नई दिल्लीApr 30, 2024 / 07:51 pm

Vivek Kumar Singh

Team India For T20 World Cup 2024
Team India Squad For T20 World Cup 2024: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के 15 खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है। साथ में 4 रिजर्व खिलाड़ियों को भी चुना है, जो किसी के चोटिल होने पर उसकी जगह लेंगे। इस बार भी टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथ में होगी तो उपकप्तान बदल दिया गया है। यही नहीं इस बार 7 ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जो पिछले वर्ल्ड कप में नहीं खेले थे और इस बार टीम का हिस्सा होंगे।
आपको बता दें कि पिछला संस्कर्ण ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया गया था, जहां जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा जैसे दिग्गजों को चोट की वजह से बाहर होना पड़ा था। इस बार मोहम्मद शमी चोट की वजह से बाहर हुए हैं तो बुमराह और जडेजा की वापसी हो गई है। हर्षल पटेल और दीपक हूडा को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन और दिनेश कार्तिक की जगह संजू सैमसन, कुलदीप यादव और शिवम दुबे को शामिल किया गया है।

T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।

T20 World Cup 2022 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल और दीपक हूडा।

Home / Sports / Cricket News / T20 World Cup 2024 को लेकर बड़ा अपडेट, टीम इंडिया के ये 7 खिलाड़ी नहीं जाएंगे अमेरिका, जानें पूरी बात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो