11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मिशन वर्ल्ड कप’ से पहले विराट कोहली का बयान, अनुष्का की वजह से अच्छी हुई मेरी कप्तानी

विराट कोहली ने दिसंबर 2017 में अनुष्का शर्मा से शादी की थी कोहली ने माना कि शादी के बाद बना ज्यादा जिम्मेदार मैदान पर कई बार देखा गया था कोहली-अनुष्का का प्यार

2 min read
Google source verification

image

Kapil Tiwari

May 29, 2019

Virat And Anushka

Virat And Anushka

नई दिल्ली। विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया इंग्लैंड में वर्ल्ड कप खेलने गई है। वर्ल्ड कप के आगाज से पहले भारतीय टीम ने प्रैक्टिस मैच में अपनी तैयारियों का जायजा ले लिया है। 'मिशन वर्ल्ड कप' शुरू होने से पहले टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक इंटरव्यू में अपने और अनुष्का शर्मा के रिश्ते को लेकर कई खुलासे किए हैं। इस इंटरव्यू में विराट ने कहा है कि अनुष्का शर्मा से शादी होने के बाद उनके गेम में काफी बदलाव आया है।

शादी के बाद मेरे गेम और कप्तानी में आया बदलाव- कोहली

विराट कोहली ने अनुष्का की तारीफ करते हुए कहा है कि शादी के बाद ही मेरी कप्तानी में भी निखार आया। ICC के एक कार्यक्रम में विराट ने कहा है, ‘शादी के बाद आप अधिक जिम्मेदार हो जाते हैं, शादी के बाद आप चीजों को अच्छी तरह से समझना शुरू कर देते हैं, आप हर चीज पर जोर देना शुरू कर देते हैं।’ कोहली ने कहा, '‘मैं अब पहले से काफी जिम्मेदार हो गया हूं, इससे मेरी कप्तानी और मेरे गेम में बदलाव आया है, मैं बतौर इंसान और खिलाड़ी भी काफी बदल गया हूं।’

मैदान पर कई बार देखा गया था कोहली-अनुष्का का रिश्ता

आपको बता दें कि विराट कोहली और बॉलीवुड सुपरस्टार अनुष्का शर्मा की शादी 11 दिसंबर, 2017 को हुई थी। उससे पहले भी दोनों के रिश्तों ने कई बार सुर्खियां बटोरी थीं। दोनों के परवान चढ़ते प्यार को मैदान पर भी देखा गया था। हालांकि बीच में दोनों के ब्रेकअप की भी खबरें सामने आई थीं।

5 जून को भारत का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका से

2011 वर्ल्ड कप की विनिंग टीम का हिस्सा रहे विराट कोहली के सामने इस बार चुनौती है कि खुद की कप्तानी में वो भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाएं। वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सफर 5 जून को शुरू होगा। भारत का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के साथ होगा।