
विश्व कप में शानदार प्रदर्शन पर विराट बोले, उन्हें अपनी टीम पर गर्व है
नई दिल्ली। वर्ल्ड क्रिकेट के सभी टीमें इस वक्त अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में लगी है। ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी विश्व कप तक एक बेहतरीन टीम तैयार करने में लगे हैं। शुक्रवार को विराट कोहली ने ये कहा भी कि उनका अगला टारगेट टी20 वर्ल्ड कप ही है। विराट ने कहा कि इस एक साल में हम तैयार कर लेंगे।
ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले टीम कॉम्बिनेशन पर है ध्यान- कोहली
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कोहली के हवाले से लिखा है, ‘यह महत्वपूर्ण है कि हम अगले 12 महीनों का उपयोग करके आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए खुद को तैयार करें।’ कोहली का मानना है कि खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए प्रेरित हैं। भारतीय कप्तान ने कहा, ‘जब खिलाड़ी वर्ल्ड कप के लिए चुन लिए जाएंगे तब वो बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे। फिलहाल हम ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले टीम कॉम्बिनेशन सही करना चाहते हैं। भारतीय टीम पहले टी-20 वर्ल्ड कप में चैम्पियन बनी थी। तब से टी-20 में बदलाव आया है।’
कोहली और रवि शास्त्री पहले भी कह चुके है यही बात
इससे पहले भी विराट कोहली और टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री एक इंटरव्यू में यही बातें कह चुके हैं। विराट ने उस इंटरव्यू में कहा था कि विश्व कप तक हम कई खिलाड़ियों को परखेंगे, हर खिलाड़ी को 3-4 मौके मिलेंगे। ऐसे में हमारा फोकस सिर्फ विश्व कप से पहले एक बेहतरीन टीम तैयार करने पर लगा है।
गांगुली ने भी कोहली को आईसीसी के टूर्नामेंट पर ध्यान देने के लिए कहा
आपको बता दें कि कोहली के इस बयान से पहले बीसीसीआई के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली भी इस बात को कह चुके हैं कि कोहली अब आईसीसी के टूर्नामेंट पर ध्यान लगाएं। गांगुली ने गुरुवार को कहा था कि भारतीय टीम मैनेजमेंट को आईसीसी टूर्नामेंट जीतने पर ध्यान लगाना चाहिए। वे इसी मामले पर कप्तान विराट कोहली से बात करना चाहेंगे। गांगुली ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि कोहली इस बारे में गंभीरता से विचार करें। मैं जानता हूं कि टीम हर टूर्नामेंट नहीं जीत सकती है। इस दल में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। इन्हें मानसिक रूप से तैयार होने की आवश्यकता है।’
आपको बता दें कि आईसीसी मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप अगले साल 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक खेला जाएगा। उससे पहले 21 फरवरी से 8 मार्च तक महिला टी-20 वर्ल्ड कप होगा। दोनों टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में ही होंगे।
Updated on:
19 Oct 2019 09:53 am
Published on:
19 Oct 2019 09:51 am

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
