10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WI vs NZ Live Streaming: वर्ल्ड कप से बाहर होगी न्यूजीलैंड या वेस्टइंडीज को मिलेगा सुपर 8 का टिकट? जानें भारत में कब देखें लाइव

WI vs NZ Live Streaming in India: त्रिनदाद में वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच एक कांटे की टक्कर होने वाली है। यह मैच न्यूजीलैंड के लिए करो या मरो जैसी होने वाली है, जहां उनके हारने से वेस्टइंडीज को सुपर 8 का टिकट मिल जाएगा और न्यूजीलैंड बाहर हो जाएगी।

2 min read
Google source verification
WI vs NZ Live Streaming

West Indies vs New Zealand Live Streaming Details: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का 26वां मुकाबला त्रिनदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज का सामना न्यूजीलैंड (WI vs NZ) से होगा। वेस्टइंडीज अपने पहले दोनों मैच जीतकर शानदार लय में है और इस मुकाबले में जीत हासिल कर सुपर 8 का टिकट पक्का करना चाहेगी तो दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम को पहले मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ हार मिली थी और इस मैच में अगर वह नहीं जीत पाए तो वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो जाएंगे। न्यूजीलैंड की टीम जहां हर हाल में हार से बचना चाहेगी तो कैरेबियन टीम जीत के लय को बरकरार रख सुपर 8 की सीट कन्फर्म करना चाहेगी।

WI vs NZ Live Streaming यहां देखें

यह मैच त्रिनदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में स्थानिय समयानुसार आज रात 8.30 बजे से खेला जाएगा। भारत में इस मैच को 13 जून को सुबह 6 बजे से लाइव देखा जा सकता है। यह मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर प्रसारित किया जाएगा। मोबाइल यूजर्स हॉटस्टार पर फ्री में लाइव देख सकते हैं और अन्य डीजिटल प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठाने के लिए आपको हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन चार्ज देना होगा।

T20 World Cup 2024 के लिए वेस्टइंडीज की टीम

ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेट कीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, रोमारियो शेफर्ड, रोस्टन चेस, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, ओबेद मैकॉय, शमर जोसेफ, शिमरन हेटमायर और शाई होप।

T20 World Cup 2024 के लिए न्यूजीलैंड की टीम

फिन ऐलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, जेम्स नीशम और रचिन रवींद्र।

ये भी पढ़ें: अमेरिका के खिलाफ इन 2 खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता? संजू सैमसन की प्लेइंग 11 में हो सकती है वापसी