9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

T20 World Cup 2024: 20 में से इतनी टीमें पहले दौर से बाहर, 2 टीमों का सुपर 8 कन्फर्म, जानें कौन कौन रेस में

T20 World Cup 2024 Super 8 Qualification Scenario: बुधवार की सुबह ऑस्ट्रेलिया ने नामीबिया को हराकर सुपर 8 का टिकट कन्फर्म कर लिया और वह अगले दौर में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई। जानें कौन सी 3 टीमें बाहर हो चुकी हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024 Super 8 Updates: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक 24 मैच खेले जा चुके हैं और 3 टीमों का सुपर 8 से पत्ता कट चुका है। हालांकि 2 टीमों ने अगले दौर का टिकट भी हासिल कर लिया है। पहले राउंड में अब तक भारत और अमेरिका सहित 4 टीमें ऐसी हैं, जो अब तक नहीं हारी हैं लेकिन वे अब तक अगले दौर में जगह पक्का नहीं कर पाई हैं। साउथ अफ्रीका ने लगातार 3 मैच जीतकर सुपर 8 का टिकट हासिल किया था तो आज ऑस्ट्रेलिया ने नामीबिया पर रिकॉर्ड जीत के साथ अगले दौर में अपना स्थान पक्का कर लिया। चलिए जानते हैं कौन कौन सी टीमें अब तक आधिकारिक तौर पर बाहर हो चुकी हैं।

इन टीमों का सुपर 8 कन्फर्म

साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका, नीदरलैंड्स और बांग्लादेश को हराया है तो ऑस्ट्रेलियाई टीम ओमान, इंग्लैंड और नामीबिया को हरा चुकी है। यही दोनों टीमें अभी तक आधिकारिक तौर पर अगले दौर में पहुंच पाई हैं। इसके अलावा भारत, यूएसए, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज की टीमें अगले दौर में पहुंचने की दावेदार हैं। न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की भी उम्मीदें खत्म नहीं हुई हैं। हालांकि इन टीमों को अपने बचे हुए मैच जीतने के अलावा नेट रनरेट बढ़ाने पर भी ध्यान केंद्रित करना होगा।

सुपर 8 से बाहर होने वाली टीमें

2014 टी20 वर्ल्ड चैंपियन श्रीलंका के 3 मैचों में सिर्फ 1 अंक हैं और उनका अगले दौर में पहुंचना मुश्किल है। नामिबिया, ओमान पापुआ न्यू गिनी, यूगांडा, नेपाल, कनाडा औ आयरलैंड का बाहर होना तय माना जा रहा है। इसमें से सिर्फ ओमान और नामीबिया ही आधिकारिक तौर पर सुपर 8 से बाहर हुई हैं।

ये भी पढ़ें: अमेरिका के खिलाफ इन 2 खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता? संजू सैमसन की प्लेइंग 11 में हो सकती है वापसी