
T20 World Cup 2024 Super 8 Qualification Scenario: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अब तक 21 मुकाबले खेले जा चुके हैं और इस दौरान 3 टीमों का पहले दौर से बाहर होना तय माना जा रहा है। श्रीलंका की टीम तो पहले दौर से बाहर ही हो चुकी है। आपको बता दें कि इस बार भाग ले रहीं 20 टीमों में से सिर्फ ओमान ऐसी टीम है, जो आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। हालांकि सभी ग्रुप से 3 टीमों का बाहर होना तय है और दो टीमें ही अगले दौर यानी सुपर 8 में पहुंचेंगी। चलिए जानते हैं श्रीलंका के अलावा वो दो टीमें कौन सी हैं, जो इस टूर्नामेंट से बाहर होने के कागार पर खड़ी हैं।
बाबर आजम (Babar Azam) एंड कंपनी इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में यूएसए से हारने के बाद अपने सबसे लचर प्रदर्शन से गुजर रही है और भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के खिलाफ 120 रन के लक्ष्य को भी हासिल नहीं कर सकी और लगातार दूसरा मुकाबला हार गई। ग्रुप A में भारत और यूएसएस की टीमें अगले दौर में पहुंचने की दावेदार हैं और अब तक अजेय हैं। भारतीय टीम को अब कनाडा और यूएसए से खेलना है और एक मैच जीतकर भी वह सुपर 8 में पहुंच जाएगी। यूएसए को बस आयरलैंड के खिलाफ जीत हासिल करनी है और ऐसा वे करने में सफल रहे तो पाकिस्तान ग्रुप चरण से भी बाहर हो जाएगा।
दो बार की वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड की टीम इस समय अपने ग्रुप में पाकिस्तान की तरह ही चौथे स्थान (World Cup 2024 Points Table) पर है। दो मैच खेलने के बाद भी बटलर एंड कंपनी का हाल खराब है और टीम वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के पहले राउंड से ही बाहर होने के कगार पर है। इंग्लैंड को ओमान और नामीबिया से मुकाबला करना है और इस दोनों मैचों में इंग्लैंड जीत भी जाती है तो भी उनका अगले दौर में पहुंचना मुश्किल है। स्कॉटलैंड का नेट रनरेट +2.164 है तो इंग्लैंड का -1.800 है। ऑस्ट्रेलिया का इस ग्रुप से सुपर 8 में जाना तय है लेकिन उसके साथ स्कॉटलैंड की उम्मीद ज्यादा है।
Updated on:
11 Jun 2024 05:28 pm
Published on:
11 Jun 2024 04:44 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
