scriptमहिला आईपीएल मार्च 2023 में हो सकता है शुरू, BCCI ने फाइनल की विंडो | Womens Ipl likely to start in March 2023 bcci sets aside window | Patrika News
क्रिकेट

महिला आईपीएल मार्च 2023 में हो सकता है शुरू, BCCI ने फाइनल की विंडो

महिला आईपीएल के पहले सीजन की शुरुआत अगले साल मार्च में हो सकती है। बीसीसीआई ने इसके लिए एक फाइनल विंडो भी तैयार कर ली है। आइए आपको इसके बारे में और जानकारी विस्तार पूर्वक देते हैं

नई दिल्लीAug 12, 2022 / 08:41 pm

Mohit Kumar

Womens IPL

Womens IPL

BCCI, Womens IPL: काफी समय से चर्चित पहले महिला आईपीएल की सीजन की शुरुआत अगले साल मार्च में हो सकती है। इसके लिए बीसीसीआई ने 1 महीने की विंडो चुना है। आपको बता दें कि बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी है। साथ ही बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के मुताबिक टूर्नामेंट को शुरू करने की प्रक्रिया अंतिम दौर में चल रही है। इसके अलावा एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर पीटीआई को बताया ‘हां महिला आईपीएल मार्च के पहले सप्ताह में शुरू होगा। हमने पहले साल के 4 हफ्ते का समय निर्धारित किया है। दक्षिण अफ्रीका में 9 फरवरी से 26 फरवरी तक एक टूर्नामेंट है और इसके तुरंत बाद हम वूमेन आईपीएल (WIPL) आयोजित करने की योजना बना रहे हैं
ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक खबर के अनुसार महिला आईपीएल के लिए जगह बनाने के लिए बीसीसीआई ने घरेलू महिला क्रिकेट कैलेंडर में बदलाव किया है। बता दें कि भारत में महिलाओं का घरेलू टूर्नामेंट नवंबर से अप्रैल तक चलता है लेकिन अब इसे 11 अक्टूबर से फरवरी तक रखा गया है जिससे कि मार्च में वूमेंस आईपीएल को आसानी से आयोजित करवाया जा सके।

यह भी पढ़ें

एशिया कप में किसकी होगी जीत भारत या पाकिस्तान? रिकी पोंटिंग ने बताया नाम

इसके अलावा आपको बता दें कि बीसीसीआई 2018 से महिला T20 चैलेंज का आयोजन करता आ रहा है। इसमें भी कई देशों की महिला क्रिकेटर भाग लेती नजर आती हैं। पहले सीजन में 2 टीमों के बीच यह टूर्नामेंट शुरू हुआ था और हाल में ही 2022 में खत्म हुए टूर्नामेंट में 3 टीमों ने हिस्सा लिया था लेकिन अब काफी समय से क्रिकेट फैंस पुरुष आईपीएल की तरह महिला आईपीएल शुरू करने की मांग कर रहे थे और अब बीसीसीआई पहले सीजन की शुरुआत मार्च 2023 में कर सकता है।

यह भी पढ़ें

भारत के जिंबाब्वे दौरे का पूरा शेड्यूल, जानें कब और कहां देख सकते हैं लाइव मैच

बता दें कि अभी फरवरी में ही बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि महिला आईपीएल 2023 में लांच किया जाएगा। गांगुली ने फरवरी में आयोजित आईपीएल गवर्निंग बॉडी की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि महिला आईपीएल के लिए एजीएम की मंजूरी होगी, इसके बाद ही हम इसे शुरू करने की योजना बना सकते हैं।

Home / Sports / Cricket News / महिला आईपीएल मार्च 2023 में हो सकता है शुरू, BCCI ने फाइनल की विंडो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो