scriptइस टीम ने दूसरी बार टी-20 में बनाया 250 से ज्यादा रन, कोई टीम नहीं कर सकी है ऐसा | yorkshire is 1st team in t20 who cross the 2 times 250 runs | Patrika News
क्रिकेट

इस टीम ने दूसरी बार टी-20 में बनाया 250 से ज्यादा रन, कोई टीम नहीं कर सकी है ऐसा

T-20 क्रिकेट में एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड Royal Challenger Bangalore के नाम है। वह एक पारी में 263 रन बना चुकी है।

Jul 25, 2019 / 08:06 pm

Mazkoor

tom kohler cadmore

लीसेस्टर : इंग्लैंड में खेली जा रही टी-20 ब्लास्ट ( T20 blast ) लीग में यार्कशर की टीम ने महज 20 ओवर की पारी में इतने रन बनाए, जितने 50 ओवरों के क्रिकेट में भी हमेशा नहीं बनते। टी-20 की बात करें तो कोई टीम एक बार के बाद दोबारा इतना रन बनाने की उम्मीद भी नहीं कर सकती, वहीं यॉर्कशर ने अपने टी-20 क्रिकेट के इतिहास में दूसरी ऐसा कारनामा किया है। यह अपने आप में जबरदस्त रिकॉर्ड है।

महज दो विकेट खोकर बना डाले 255 रन

लीसेस्टरशर के खिलाफ बुधवार को ग्रेस रोड मैदान पर खेले गए एक मैच में यॉर्कशायर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में महज 2 विकेट खोकर 255 रन बनाए। इस मैच में कप्तान टॉम कोहलर कैडमोर की नाबाद 96 रन की पारी खेली तो एडम लिथ ने 69 और निकोलस पूरन ने भी विस्फोटक अंदाज में 67 रन बनाए। कप्तान टॉम कोहलर इन दोनों के साथ शतकीय साझेदारियां भी कर डाली। बता दें कि यॉर्कशर इससे पहले 2017 में 4 विकेट के नुकसान पर 260 रन बना चुकी है। इस तरह यह कारनामा करने वाली वह दुनिया की पहली टीम बन गई है।

टीम इंडिया के फील्डिंग कोच के लिए जोंटी रोड्स ने किया आवेदन, श्रीधर को मिलेगी चुनौती

लीसेस्टरशर नहीं कर सकी मुकाबला

इसके जवाब में दूसरी पारी खेलने उतरी लीसेस्टरशर की टीम इतने बड़े रन का पीछा करती कभी नहीं दिखी, लेकिन उसने भी निर्धारित 20 ओवर में 200 से ज्यादा रन बना डाले। उसने चार विकेट पर 201 रन बनाए। इस तरह यार्कशर ने यह मुकाबला 54 रन से जीत लिया।

लोकपाल डीके जैन करेंगे महिला टीम के कोच की नियुक्ति की समीक्षा, पुरुष टीम के कोच पर भी फंस सकता है मामला

आरसीबी भी एक बार 250 पार जा चुकी है

अगर वैश्विक स्तर पर आईसीसी से स्वीकृत टी-20 टूर्नामेंट की बात करें तो टी-20 मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम है। उसने एक बार क्रिस गेल के तूफानी शतक की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 263 रन बनाए थे। वहीं, टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की बात करें तो कोई भी टीम एक पारी में 250 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। हां, ऑस्ट्रेलिया की टीम एक बार इसके करीब जरूर पहुंची है। उसने निर्धारित 20 ओवर में एक बार 248 का स्कोर खड़ा किया था।

Home / Sports / Cricket News / इस टीम ने दूसरी बार टी-20 में बनाया 250 से ज्यादा रन, कोई टीम नहीं कर सकी है ऐसा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो