scriptभिवानी केस में STF गठित, ओवैसी बोले- मुजरिम जाने-माने गौ रक्षक, आरोपी बजरंग दल के नेता ने कही ये बात | AIMIM Chief Asaduddin Owaisi and Bajrang dal Reaction on Bhiwani Case | Patrika News
क्राइम

भिवानी केस में STF गठित, ओवैसी बोले- मुजरिम जाने-माने गौ रक्षक, आरोपी बजरंग दल के नेता ने कही ये बात

Bhiwani Case: हरियाणा के भिवानी जिले में बोलरो में दो मुस्लिम युवकों के कंकाल मिलने की घटना पर सियासी पारा हाई हो गया है। पुलिस अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। दूसरी ओर AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मामले को लेकर राजस्थान पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

Feb 17, 2023 / 11:12 am

Prabhanshu Ranjan

bhiwani_case_reaction_.jpg

AIMIM Chief Asaduddin Owaisi and Bajrang dal Reaction on Bhiwani Case

Bhiwani Case: हरियाणा के भिवानी जिले में बोलरो से राजस्थान के दो युवकों की कंकाल मिलने की घटना से माहौल गरमा गया है। इस घटना में मृतकों के परिजनों ने बजरंग दल पर दोनों युवकों को अगवा कर जिंदा जलाने का आरोप लगाया है। मारे गए दोनों युवक मुस्लिम हैं। दूसरी ओर आरोप हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोगों पर लगा है। ऐसे में इस घटना के बाद हरियाणा से लेकर राजस्थान तक सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका है। राजस्थान के भरतपुर जिले के रहने वाले जुनैद और नासिर नामक दो युवकों की हत्या से जुड़े इस मामले में अभी तक एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। मामले को गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने नामजद लोगों को पकड़ने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन कर दिया है। दूसरी ओर इस मामले में AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बयान भी सामने आया है।


आरोपियों को पकड़ने के लिए STF का गठन

भिवानी केस में राजस्थान के भरतपुर रेंज के आईजी गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि पीड़ित परिवार द्वारा दर्ज प्राथमिकी में नामजद लोगों को पकड़ने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया। सभी संदिग्ध हरियाणा के हैं। अगवा किए गए लोग जुनैद और नासिर थे। गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि बोलेरो कार हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू में जली हालत में मिली। दो अज्ञात शव भी मिले हैं। पोस्टमार्टम के बाद ही उनकी पहचान हो पाएगी।

https://twitter.com/ANI/status/1626437978066395137?ref_src=twsrc%5Etfw


जुनैद पर गौ तस्करी से जुड़े पांच मामले दर्ज

भरतपुर रेंज के आईजी गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि जुनैद के खिलाफ गौ तस्करी से जुड़े पांच मामले दर्ज हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। इससे पहले हरियाणा पुलिस के लोहारू के डीएसपी जगत सिंह मोह ने बताया कि भिवानी ज़िले के लोहारू में आज सुबह 8 बजे एक जली हुई बोलेरो में 2 कंकाल मिले। FSL व अन्य टीमें मौके पर पहुंचीं। आशंका यह है कि उन दोनों पीड़ित की मौत या तो गाड़ी में आग लगने के कारण हुई हो या फिर जलाकर मारा हो। मामले में जांच की जा रही है।

 
https://twitter.com/ANI/status/1626191458331148289?ref_src=twsrc%5Etfw


भिवानी कांड पर ओवैसी ने क्या कहा

इधर मामले में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि दो दिन पहले जुनैद और नसीर को राजस्थान के घात्मिका से अग़वा कर लिया गया था।आज उनकी जलाई हुई लाशें मिलीं हैं। अशोक गहलोत की पुलिस ने वक़्त पर कार्रवाई नहीं की और अभी तक मुजरिमों को गिरफ़्तार नहीं किया। मुजरिम जाने-माने गौ रक्षक हैं।जुनैद, नसीर के परिवारों के साथ इंसाफ़ होना चाहिए।

यह भी पढ़ें – हरियाणा में राजस्थान के दो मुस्लिम युवकों का कंकाल बरामद, बजरंग दल पर जलाने का आरोप

 

https://twitter.com/ashokgehlot51?ref_src=twsrc%5Etfw


बजरंग दल ने कहा- हमारा इस केस से कुछ भी लेना देना नहीं

इधर जुनैद और नसीर की हत्या का आरोप बजरंग दल से जुड़े पांच लोगों पर लगा है। जुनैद के भाई ने पुलिस शिकायत में बजरंग दल से जुड़े अनिल, श्रीकांत, रिंकू सैनी, लोकेश, मोनू मानेसर सिंगला निवासी मानेसर पर आरोप लगाए हैं। इस मामले का एक आरोपी और बजरंग दल से जुड़े मोनू मानेसर ने एक टीवी चैनल से बात की है।

आरोपी मोनू बजरंग दल का गुरुग्राम जिला संयोजक

मोनू मानेसर ने कहा कि हमारा इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है। हमारे संगठन को बदनाम किया जा रहा है। हम लोग गौ तस्करी पर रोक की कोशिश करते रहते हैं। इसी कारण हमारे संगठन से जुड़े लोगों को बेवजह इस केस में फंसाया जा रहा है। मोनू मानेसर बजरंग दल का गुरुग्राम जिला संयोजक है।

Home / Crime / भिवानी केस में STF गठित, ओवैसी बोले- मुजरिम जाने-माने गौ रक्षक, आरोपी बजरंग दल के नेता ने कही ये बात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो