scriptDelhi: में नशे में धुत पुलिसकर्मी ने बुजुर्ग महिला को कार से कुचला, CCTV में कैद हुई घटना | Drunk policeman crushes elderly woman with car in Delhi | Patrika News

Delhi: में नशे में धुत पुलिसकर्मी ने बुजुर्ग महिला को कार से कुचला, CCTV में कैद हुई घटना

locationनई दिल्लीPublished: Jul 04, 2020 08:14:32 pm

Submitted by:

Mohit sharma

East Delhi में PCR Unit में Delhi Police के दरोगा ने महिला को कार से टक्कर मारी
Police Sub-Inspector की पहचान 56 साल के योगेंद्र के रूप में हुई है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Delhi में नशे में धुत पुलिसकर्मी ने बुजुर्ग महिला को ​कार से कुचला, CCTV में कैद हुई घटना

Delhi में नशे में धुत पुलिसकर्मी ने बुजुर्ग महिला को ​कार से कुचला, CCTV में कैद हुई घटना

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ( National Capital Delhi ) में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां पूर्वी दिल्ली ( East Delhi ) के चिल्ला गांव ( Chilla Village in Delhi ) में पीसीआर यूनिट ( PCR Unit ) में तैनात दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) के एक सब-इंस्पेक्टर ( Delhi Police personnel ) ने शुक्रवार शाम को एक 60 वर्षीय महिला को अपनी कार से टक्कर मार दी, टक्कर इतना जोर था कि महिला कुछ दूर तक गाड़ी से खिंची चली गई। घायल महिला को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस सब- इंपेक्टर की पहचान 56 साल के योगेंद्र के रूप में हुई है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार, दुर्घटना के समय सिपाही नशे में था और यह पूरा प्रकरण इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे ( Cctv cameras ) में कैद हो गया है। यह वीडियो सोशल मीडिया ( Video viral social media ) पर वायरल हो गया है, जिसमें महिला को ठोकर लगने के बाद बोनट से घसीटते देखा जा सकता है। वीडियो में एक आदमी महिला को रोड क्रास कराने लिए कार को रुकने का इशारा करते हुए देखा जा सकता है। जब कार को एक अन्य व्यक्ति ने रोकने की कोशिश की तो ड्राइवर ने उसपर भी वाहन चढ़ाने का प्रयास किया।

वहीं, दूसरी घटना राजधानी दिल्ली के गाजीपुर इलाके की है। यहां एक कार ने महिला को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद आसपास के लोगों ने महिला को हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार हॉस्पिटल में महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है। इस मामले में दिल्ली पुलिस का एक सिपाही शामिल बताया जा रहा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो