scriptGalwan Valley Clash: PM Modi ने बढ़ाया घायल जवानों को हौंसला, हॉस्पिटल जाकर पूछा हाल | Galwan Valley Clash: PM Narendra Modi met injured soldiers in Leh Hospital | Patrika News

Galwan Valley Clash: PM Modi ने बढ़ाया घायल जवानों को हौंसला, हॉस्पिटल जाकर पूछा हाल

locationनई दिल्लीPublished: Jul 03, 2020 08:56:30 pm

Submitted by:

Mohit sharma

PM Narendra Modi ने China को चेतावनी देते हुए कहा अब विस्तारवाद का युग समाप्त हो गया है
Ladakh दौरे पर पहुंचे PM Narendra Modi ने Galwan Valley झड़प में घायल जवानों से भी की मुलाकात

Galwan Valley Clash: PM Modi  ने बढ़ाया घायल जवानों को हौंसला, हॉस्पिटल जाकर पूछा हाल

Galwan Valley Clash: PM Modi ने बढ़ाया घायल जवानों को हौंसला, हॉस्पिटल जाकर पूछा हाल

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने शुक्रवार को लद्दाख ( Ladakh ) के दौरे के दौरान चीन( China ) का नाम लिए बिना उसे स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा अब विस्तारवाद का युग समाप्त हो गया है। सशस्त्र बलों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि विस्तारवाद का युग खत्म हो गया है, यह विकास का युग है। इतिहास गवाह रहा है कि विस्तारवादी ताकतें या तो हार गई हैं या उन्हें पीछे हटने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

Sopore की 10 साल की आलिया को मिला Jammu-Kashmir का पहला Domicile Certificate

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

इस दौरान प्रधानमंत्री ने गलवान घाटी खूनी संघर्ष के दौरान घायल हुए जवानों को भी हाल जाना। प्रधानमंत्री लेह स्थित हॉस्पिटल में इलाज करा रहे जवानों से मिलने पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने जवानों से बातचीत की और उनके जल्दी ही स्वस्थ्य होने की कामना भी की। प्रधानमंत्री ने घायल जवानों से बातचीत करते हुए उनकी बहादुरी, ईमानदारी और देशभक्ति के लिए तारीफ भी की।

Railway Board Chairman बोले- 2023 से पटरी पर दौड़ेंगी Private Trains, 95% का परिचालन रेलवे करेगा

a5.png

सामरिक विषयों के जानकारी की मानें तो लद्दाख क्षेत्र में जाकर मोदी द्वारा चीन को दिया गया यह सख्त संदेश बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून की रात भारत व चीनी सेनाओं की बीच हुई हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों में सीमा को लेकर तनाव बना हुआ है। इस झड़प में 20 भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद दोनों पक्षों में गतिरोध अभी तक खत्म नहीं हो सका है।

Weather Update: दिल्ली में अभी 2-3 दिन तक सताएगी गर्मी, इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश

a3.png
भारत द्वारा लद्दाख क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को विकसित करने को लेकर चीन चिंतित है। मोदी ने शुक्रवार को संकेत दिया कि भारत इस मुद्दे की दोबारा समीक्षा करने को राजी नहीं है। मोदी ने कहा कि हमने सीमा क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास पर तीन गुना खर्च बढ़ाया है। मोदी ने गलवान घाटी झड़प में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
Bihar में आकाशीय बिजली गिरने से 26 की मौत, CM Nitish ने की आर्थिक सहायता की घोषणा

a.png

Delhi में Coronavirus के मामले 90 हजार के पार, 2864 व्यक्तियों की मौत

सैनिकों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने भारतीय सीमाओं की रक्षा के लिए उनकी बहादुरी और प्रतिबद्धता के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह भूमि उनके बलिदानों को याद रखेगी। आपने हर भारतीय को गौरवान्वित किया है।

a1.png
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो