scriptWeather Update: दिल्ली में अभी 2-3 दिन तक सताएगी गर्मी, इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश | Weather update: Delhi will suffer from heat for 2-3 days now | Patrika News

Weather Update: दिल्ली में अभी 2-3 दिन तक सताएगी गर्मी, इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश

locationनई दिल्लीPublished: Jul 02, 2020 10:51:19 pm

Submitted by:

Mohit sharma

Capital Delhi समेत समूचे उत्तर भारत में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है
Dehi-NCR के ज्यादातर इलाकों में तापमान 40 डिग्री सैल्सियस तक पहुंच चुका है

Weather Update: दिल्ली में अभी 2-3 दिन तक सताएगी गर्मी, इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश

Weather Update: दिल्ली में अभी 2-3 दिन तक सताएगी गर्मी, इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ( Delhi Weather ) समेत उत्तर भारत ( Rain in North India ) में इस समय भीषण गर्मी ( Scorching heat ) पड़ रही है। आलम यह है कि दिल्ली-NCR ( Rain Delhi-NCR ) के ज्यादातर इलाकों में तापमान 40 डिग्री सैल्सियस तक पहुंच चुका है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ( IMD ) के अनुसार दिल्ली और उसके आसपास के सटे इलाकों में अगले दो से तीन दिनों तक गर्मी ऐसे ही सताती रहेगी। हालांकि इसके बाद मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। वहीं, पूर्वोत्तर भारत में भी बारिश के लिए अभी अगले 5 दिनों तक बारिश का इंतजार करना पड़ेगा। इसके साथ पूर्वोत्तर के असम, मेघालय के अलावा गोवा, सिक्किम, महाराष्ट्र में भी आने वाले दिनों में झमाझम बारिश की उम्मीद है।’

Bihar में आकाशीय बिजली गिरने से 26 की मौत, CM Nitish ने की आर्थिक सहायता की घोषणा

दिल्ली में सप्ताह के अंत में बारिश की संभावना

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार जुलाई में भारी बारिश होने की संभावना है। हालांकि, इससे पहले दिल्ली—एनसीआर के रहने वालों को गर्मी व उमस का सामना करना पड़ेगा। आईएमडी अधिकारियों की मानें तो दिल्ली में इस हफ्ते के अंत तक बारिश हो सकती है।

Railway Board Chairman बोले- 2023 से पटरी पर दौड़ेंगी Private Trains, 95% का परिचालन रेलवे करेगा

लू की जद में राजस्थान

आपको बता दें कि मानूसन के बाद भी राजस्थान के कई इलाके भयंकर लू की चपेट में है। बुधवार को राजस्थान का बीकानेर जिला सबसे गर्म रिकॉर्ड किया गया। बुधवार को यहां तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस मापा गया। इसके साथ ही राजस्थान में बीकानेर, चुरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर व जोधपुर में गर्म हवाएं चलने की संभावना है।

Sopore की 10 साल की आलिया को मिला Jammu-Kashmir का पहला Domicile Certificate

असम में उफान मार रही ब्रह्मपुत्र

पूर्वोत्तर के राज्य असम में ब्रह्मपुत्र व सहायक नदियां उफान मार रही हैं। इसके अलावा राज्य के 33 में से 23 जिलों में रहने वाले 14.95 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। असम में बाढ़ से अब तक 33 लोगों की मौत हो चुकी है।

HRD Minister Nishank ने कक्षा 1-5 के लिए जारी किया Academic Calendar

उत्तर प्रदेश में 3-4 जुलाई को होगी बारिश

उत्तर प्रदेश में तपती गर्मी के बीच तीन जुलाई को बारिश पड़ने की संभावना है। जबकि पूर्वी हिस्सों में पश्चिमी भागों में हल्की बारिश हो सकती है। जबकि चार जुलाई को अधिकांश इलाकों में बारिश हो सकती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो