scriptIndia में एक सप्ताह के भीतर लगे Earthquake के 25 झटके, रोजाना 3 से ज्यादा बार हिली धरती | 25 earthquake struck in India within a week | Patrika News

India में एक सप्ताह के भीतर लगे Earthquake के 25 झटके, रोजाना 3 से ज्यादा बार हिली धरती

locationनई दिल्लीPublished: Jul 03, 2020 11:06:48 pm

Submitted by:

Mohit sharma

Haryana के Gurugram जिले में शुक्रवार की शाम भूकंप ( earthquake ) के झटके महसूस किए गए
एक सप्ताह की बात करें तो भारत में अब तक 25 भूकंप ( earthquake ) के झटके महसूस किए गए

India में एक सप्ताह के भीतर लगे Earthquake के 25 झटके, रोजाना 3 से ज्यादा बार हिली धरती

India में एक सप्ताह के भीतर लगे Earthquake के 25 झटके, रोजाना 3 से ज्यादा बार हिली धरती

नई दिल्ली। हरियाणा के गुरुग्राम जिले में शुक्रवार की शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.7 मापी गई है। गुरुग्राम के साथ ही इससे सटी राष्ट्रीय राजधानी एवं एनसीआर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप शाम शाम सात बजे आया, जिसका केंद्र गुरुग्राम के दक्षिण-पश्चिम में 60 किमी दक्षिण में था। गनीमत रही कि अभी तक भूकंप की वजह से किसी के हताहत होने या संपत्तियों को नुकसान पहुंचने की सूचना नहीं मिली है। उल्लेखनीय है कि पिछले एक महीने से दिल्ली-एनसीआर में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं।

Galwan Valley Clash: PM Modi ने बढ़ाया घायल जवानों को हौंसला, हॉस्पिटल जाकर पूछा हाल

ui.png

पिछले एक सप्ताह की बात करें तो भारत में अब तक 25 भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। National Center for Seismology की ओर जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में रोजाना 3 से 4 भूकंप के झटके लग रहे हैं। जबकि सबसे ज्यादा भूकंप के झटके बीते शुक्रवार यानी 26 जून को महसूस किए गए। एक रिपोर्ट के अनुसार एक दिन के भीतर देश के अलग-अलग हिस्सों में 10 बार झटके लगे।

jk.png

ट्रेंडिंग वीडियो