नई दिल्ली। दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के पास रविवार को हुई फायरिंग का वीडियो सामने आया है। वीडियो में सफेद रंग की गाड़ी में सवार बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी बदमाशों पर फायरिंग की। लेकिन बदमाश गीता कॉलोनी की तरफ भाग निकले। बता दें कि पुलिस को कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि अक्षरधाम मंदिर के पास लूटपाट की घटना में इज्जाफा हो रहा है, जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर बदमाशों को पकड़ने का प्लान बनाया था।