scriptइंद्राणी को अस्पताल से छुट्टी मिली | Indrani Mukherjea discharged from hospital | Patrika News
क्राइम

इंद्राणी को अस्पताल से छुट्टी मिली

इंद्राणी के वकील ने स्थानीय अदालत को बताया कि
उन्हें जेल में केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) द्वारा पूछताछ किए जाने से कोई
आपत्ति नहीं है

Oct 06, 2015 / 10:35 pm

जमील खान

Indrani Mukherjea

Indrani Mukherjea

मुंबई। शीना बोरा हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद उसे वापस आर्थर रोड जेल लाया गया। इंद्राणी को बेहोशी की हालत में शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इंद्राणी के वकील ने स्थानीय अदालत को बताया कि उन्हें जेल में केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) द्वारा पूछताछ किए जाने से कोई आपत्ति नहीं है।

अस्पताल ने अदालत में एक मेडिकल रिपोर्ट भी जमा कराई है। इंद्राणी के पति और इस मामले के अन्य आरोपी संजीव खन्ना ने भी अदालत को बताया है कि उन्हें सीबीआई द्वारा पूछताछ करने से कोई आपत्ति नहीं है। हालांकि, इस मामले के तीसरे आरोपी श्यामवर राय ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि मुंबई पुलिस पहले ही कह चुकी है कि जांच पूरी हो गई है।

सीबीआई ने हाल ही में अदालत से जेल में तीनों आरोपियों से पूछताछ के लिए तीन सप्ताह का समय मांगा था। इस पर अदालत ने अपना फैसल कल तक के लिए सुरक्षित रख लिया है। अदालत ने सोमवार को तीनों आरोपियों की न्यायिक हिरासत 19 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी थी।

Home / Crime / इंद्राणी को अस्पताल से छुट्टी मिली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो