
IPS sanjiv Bhatt in sex video
अहमदाबाद। गुजरात सरकार ने सस्पेंड आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट को एक कथित सेक्स वीडियो सामने आने के चलते कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस सेक्स वीडियो में संजीव भट्ट एक महिला के साथ नजर आ रहे हैं। शादीशुदा होने के बावजूद अन्य महिला से संबंध रखने के कथित आरोपों के नोटिस का जवाब 10 दिन में मांगा गया है।
भट्ट को नोटिस गुजरात के गृह मंत्रालय ने 14 अगस्त को जारी किया गया था। गृह मंत्रालय को एक 11 मिनट की वीडियो क्लिपिंग पेन ड्राइव में भेजी गई है।
एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक संजीव ने बताया है कि नोटिस का जवाब उन्होंने उसी दिन दे दिया था। संजीव ने यह भी दावा किया कि वीडियो क्लिप में जो व्यक्ति दिखाई दे रहा है वह उनसे मिलती-जुलती शक्ल का कोई व्यक्ति है। वीडियो में वह खुद नहीं हैं।
वहीं गृह विभाग के अंडर सेक्रेटरी एवी वाला की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि गांधीनगर की फॉरेंसिक लैबोरट्री ने इस बात की पुष्टि की है कि क्लिपिंग ऑथेंटिक है और इसमें कोई छेड़छाड़ नही की गई है। नोटिस में यह भी कहा गया है कि फॉरेंसिक रिपोर्ट के परिणाम शिकायत को मजबूती देते हैं। इससे निष्कर्ष निकलता है कि भट्ट के शादीशुदा होने के बावजूद भी अन्य महिला से संबंध हैं। भट्ट का इस तरह का व्यवहार ऑल इंडिया सर्विस रूल्स का उल्लंघन है और उनका यह व्यवहार आईपीएस ऑफिसर रहने के लायक नहीं है।
भट्ट ने नोटिस के जवाब में यह दावा किया है कि क्लिपिंग का गहराई से अध्ययन करने पर पता चलता है कि क्लिपिंग में दिख रहे व्यक्ति के नाक का शेप और आकार, उसके माथे का आकार और कानों में भी बड़ा अंतर है।
भट्ट का कहना है कि वह विस्तृत बॉयोमैट्रिक एक्जामिनेशन और एनालेसिस के लिए तैयार है। वीडियो में दिख रहे व्यक्ति और भट्ट में सटीक अंतर स्थापित करने के लिए वह गुजरात सरकार और डॉयरेक्टर ऑफ फॉरेंसिक साइंस के किसी भी टेस्ट से गुजरने को तैयार है।
Published on:
17 Aug 2015 11:41 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
