नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर के गाजियाबाद में मदरसे के भीतर बच्ची से रेप के आरोपी मौलवी को गिरफ्तार कर लिया गया है। क्राइम ब्रांच ने आरोपी मौलवी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। वहीं, आरोपी मौलवी की पत्नी ने अपने पति को बेगुनाह बताया है। मौलवी की पत्नी का कहना है कि उसका पति बिल्कुल निर्दोष है। उसने कहा कि जब यह घटना घटी उस समय उसका पति मदरसे में नहीं था। बता दें कि बच्ची रेप केस के आरोपी मौलवी के खिलाफ पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मौलवी का नाम गुलाम शाहिद है और उस पर एक नाबालिग बच्ची से रेप का आरोप है।