
पंजाब: पहले हत्या कर दफनाया, फिर लाश को बाहर निकाला और टुकड़े कर नहर में बहा दिया
नई दिल्ली। पंजाब में युवक के अपहरण और हत्या का सनसनी खेज मामला सामने आया है। आरोपियों ने पहले तो युवक का अपहरण कर हत्या की और उसकी लाश को जला कर दफन कर दिया। दफनाने के बाद लाश को फिर बाहर निकाला और उसके टुकड़े-टुकड़े कर के नहर में फेंक दिए। पुलिस ने इस हत्याकांड के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
क्या है मामाल...
बता दें कि मृतक का नाम लद्दी है। युवक के पिता ने 20 मई को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई की उनका बेटा 19 मई से गायब है। पिता ने बताया कि लद्दी खुजाला गांव अपने चाचा मंसूर अली से मिलने गया था, लेकिन वापस नहीं आया। एसएसपी ने मुताबिक मृतक के पिता ने कुछ आरोपियों पर बेटे के अपहरण की आशंका जाताई, जिसके बाद मामले की जांच की गई। इस दौरान छह लोगों को हत्या के शक में गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने पहले 30 साल के लद्दी को किडनैप किया। इसके बाद उसकी हत्या कर के लाश जलाकर दफना दिया और कुछ समय बाद फिर से उसे बाहर निकालाकर उसके टुकड़े-टुकड़े कर होशियारपुर की नहर में फेंक दिया।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान धैनपुर गांव निवासी मोहम्मद, इलियास शिया और याकूब खान, जहौरा, जन्नत अली, याकूब अली और हुसैन के तौर पर हुए है। आरोपियों द्वारा गुनाह कबूल करने के बाद पुलिस ने उन पर आइपीसी की धारा 302, 201 और 120-बी के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।
Published on:
01 Jul 2018 03:52 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
