22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किशुनगंज में अवैध चमड़ा फैक्ट्री पर की गई कार्रवाई

गो-अवशेष हुए बरामद, एक डायरी भी की जब्त, पुलिस की पड़ताल जारी नरसिंहगढ़. जिले के देहात थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत किशनगंज में अवैध रूप से संचालित चमड़ा फैक्ट्री पर बजरंग दल ने दबिश दी और बड़ी मात्रा में गो अवशेष बरामद किए। इधर, गड़बड़ी उजागर होने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस […]

2 min read
Google source verification

दमोह

image

Hamid Khan

Feb 13, 2025

गो-अवशेष हुए बरामद, एक डायरी भी की जब्त, पुलिस की पड़ताल जारी

नरसिंहगढ़. जिले के देहात थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत किशनगंज में अवैध रूप से संचालित चमड़ा फैक्ट्री पर बजरंग दल ने दबिश दी और बड़ी मात्रा में गो अवशेष बरामद किए। इधर, गड़बड़ी उजागर होने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस व राजस्व अमला मौके पर पहुंचा और कार्रवाई दोपहर 12 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चली। चमड़ा कारखाना में गो अवशेष पाए जाने की सूचना तुरंत नरसिंहगढ़ पुलिस चौकी को दी गई। गो रक्षा समिति के मणि शंकर राय ने देहात थाना टीआई मनीष कुमार को घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद मौके पर सीएसपी अभिषेक तिवारी, नरसिंहगढ़ चौकी प्रभारी, पशु चिकित्सालय के डॉक्टर, राजस्व विभाग के नायब तहसीलदार बिंद्रेश पांडे, किशनगंज के पटवारी और गो रक्षा समिति के अन्य सदस्य पहुंचे।

डायरी से जुड़े अहम सुराग
छानबीन के दौरान एक डायरी भी बरामद की गई, जिसमें 15 से 20 लोगों के नाम दर्ज हैं और यह उल्लेख है कि किसको मटेरियल दिया गया। पुलिस ने इस डायरी को जांच में शामिल कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
अवैध रूप से संचालित फैक्ट्री

जांच में यह भी सामने आया कि शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर इस चमड़ा फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था। मामले की जांच पथरिया के नायब तहसीलदार बिंद्रेश पांडे के द्वारा की जा रही है। जांच में देखा जा रहा है कि कितनी भूमि शासकीय है और यह फैक्ट्री कब से संचालित हो रही है।

इलाके में तनाव, प्रशासन सतर्क
इस छापेमारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। बजरंग दल द्वारा इस मुद्दे पर प्रशासन को ज्ञापन सौंपने की बात कही गई है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।