मैच के मुख्य रैफरी भृगुदत्त रहे, जबकि सहायक के रूप में फिरोज खान और मोंटी ने रैफरी की भूमिका निभाई। मैच के आयोजक कमल करोसिया, डोडू जैन, शशांक लोधी के द्वारा विजेता व उपविजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरित कराए गए। इससे पूर्व वित्तमंत्री, सांसद, विधायक ने मैच प्रारंभ होने के पहले खिलाडिय़ों का परिचय प्राप्त किया था। परितोषक वितरण में डीईओ पीपी सिंह, वरिष्ठ खिलाड़ी भरत दुबे, नरोत्तम चौरसिया सहित अन्य की उपस्थिति रही।