
बारिश के कोहराम से कई गांव बने टापू, बचाव दलों ने लोगों तक पहुंचाई मदद, अब राहत
जिले में हुई 48 घंटों की झमाझम बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्तव्यस्त हो गया। सैकड़ों गांव टापू बनकर रह गए। उनका जिला और ब्लॉक मुख्यालयों से संपर्क पूरी तरह टूट गई। कई गांवों में बिजली व्यवस्था भी ठप हो गई। जबकि नदी और नालों का पानी गांव में भरने की स्थिति में कुछ गांवों में ग्रामीण फंस भी गए, जिन्हें बचाव दलों द्वारा बाहर निकाला गया। शुक्रवार की सुबह तक यह तस्वीरें आम रही, जहां लोगों की जिंदगी बारिश के पानी में फंसी नजर आई। हालांकि, दोपहर में थमी बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं नदी-नालों की उफान भी कम हुई। इस बीच लोगों तक राहत पहुंचाने का काम जारी है। गांवों में हजारों परिवार इस बारिश से प्रभावित हुए हैं। उनका लाखों रुपए का नुकसान हुआ हैं। कई गांवों में लोगों के पास खाने तक की व्यवस्था नहीं रही। इधर, मौसम विभाग द्वारा अभी भी भारी बारिश का अलर्ट जारी रखा है।
- रात भर हुई बारिश, शहर में कई जगह भरा पानी
गुरुवार को शाम से दोबारा तेज हवा के साथ शुरू हुई बारिश पूरी तरह रुक-रुक कर होती रही। जिससे शहर में कई जगहों पर पानी भर गया। शहर के तालाब भी पूरी तरह लबालब नजर आ रहे हैं और ओवर फ्लो भी होने लगे हैं। इधर, निचली बस्तियों और जल भराव वाले क्षेत्रों में पानी भर गया। जिससे लोगों को रात के समय काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर में कई जगहों से लोगों फोटो-वीडियो शेयर करते हुए अधिकारियों से शिकायत करते नजर आए, लेकिन रात के समय किसी ने उनकी समस्या नहीं सुनी। शहर के साथ-साथ आसपास के गांवों और सड़कों पर भी जगह-जगह पानी भर गया, जिससे भी लोगों को परेशानी हुई।
-आमचौपरा क्षेत्र में भरा पानी, निकासी बंद
जबलपुर नाका स्थित बेथलेहम कैम्पस द्वारा दमोह जबलपुर रोड स्थित मैन रोड स्थित नाली व बरसाती नाला को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है। जिससे यहां आसपास रहने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है। बारिश के चलते यहां ३-३ फीट तक पानी भर गया है। इसके बाद भी नाल और पुलिया नहीं खोली गई। जिससे यहां रहने वाले लोगों के घरों में रखा हुआ सामान, अनाज पूर्ण रूप से खराब हो गया है। इसके संबंध में लोगों ने कैम्पस के कर्मचारियों व विवेक लाल से संपर्क किया, लेकिन इसके बाद भी नाले व पुलिया को नहीं खोला गया। बारिश का पानी भरने से यहां के लोगों का आवागमन भी पूरी तरह बंद हो गया है। ऐसे में लोगों ने कलेक्टर को एक बार फिर से शिकायती आवेदन भेजा है। जिसमें पुलिया व नाले को खुलवाने की मांग की गई है। दो दिनों से हो रही बारिश यहां के हालत बद से बदत्तर है।
- गाता टपरिया में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर बचाया
कुम्हारी क्षेत्र के गाता टपरिया में बारिश का पानी भरने से स्थिति गड़बड़ हो गई। ऐसे में यहां कुछ लोग बाढ़ में फंस गए थे। गाता टपरियों के पास से फंसे हुए लोगों को रेस्क्यू करके निकालने का कार्य कुम्हारी, पुलिस आपदा प्रबंधन टीम के द्वारा किया जा रहा है। मौके पर एएसआई पूर्णानंद मिश्रा मौजूद है। विद्युत तार नीचे होने के चलते परमिट पर विद्युत प्रवाह बंद किया गया है। इधर, क्षेत्र में लगातार बारिश की वजह से अन्य मुसीबतें सामने आई। सुबह करीब ४ बजे के करीब कुम्हारी पटपरा समीप उजियार सिंह लोधी के मकान जहां पर भैंस बंधी हुई थी, वहां पर अचानक आग लग गई। जिसमें 3 भैंस बुरी तरह से जख्मी हुई है । उजियार सिंह लोधी का कहना है कि यह घटना सुबह करीब 4 बजे की है। जिसमें डाइल १०० से संपर्क किया गया था लेकिन समय से नहीं पहुंच सकी।
Published on:
05 Aug 2023 06:32 pm
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
