दमोह

सुबह 6 से रात 8.30 तक खुले रहेंगे बाजार,7 जून बाद चलेंगी बसें

5 Photos
Published: June 03, 2020 12:28:43 pm
1/5

इसके बाद 50 फीसदी यात्री क्षमता से बसों का आवागमन शुरू किया जाएगा। चार लॉकडाउन के बाद अनलॉक का दौर शुरू हो गया है। जिसके पहले दिन यात्री ट्रेन तो पटरी पर आ गई हैं, लेकिन बसों के सड़कों पर आने के लिए अभी वक्त है।

2/5

इन पर 7 जून तक प्रतिबंध लगा है। अनलॉक में विवाह 50 व्यक्तियों के साथ हो सकेंगे, लेकिन मैरिज हाल बंद रहेंगे।

3/5

वृद्ध व बच्चों पर रहेगा प्रतिबंध अनलॉक में 65 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं, 10 साल से कम आयु के बच्चों, को-मिर्बिडिटी ग्रस्त व्यक्तियों को आवश्यक चिकित्सीय आधार को छोड़कर शेष समय घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा रहेगा।

4/5

इन पर लगा रहेगा प्रतिबंध अनलॉक में भी सिनेमा हॉल, मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, जिम, स्वीमिंग पूल, मनोजरंजन पार्क, पार्क, थियेटर, बार, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल तथा मैरिज हॉल आगामी आदेश तक बंद रहेंगे।

5/5

स्टेडियम व स्पोर्टस कॉम्पलेक्स खुल सकेंगे, लेकिन दर्शकों को अनुमति नहीं रहेगी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.