23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिक्स राउंड रिवाल्वर,बारह बोर का कट्टा, जिंदा कारतूस लिए लग्जरी कार से जा रहे थे यह आरोपी

बटियागढ़ पुलिस ने की कार्रवाई

2 min read
Google source verification
सिक्स राउंड रिवाल्वर,बारह बोर का कट्टा, जिंदा कारतूस लिए लग्जरी कार से जा रहे थे यह आरोपी

सिक्स राउंड रिवाल्वर,बारह बोर का कट्टा, जिंदा कारतूस लिए लग्जरी कार से जा रहे थे यह आरोपी

दमोह/बटियागढ. जिले के बटियागढ़ थानांतर्गत अवैधरूप से एक कार में जा रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से अवैध हथियार बरामद कर आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। रात करीब १२ से १ बजे के करीब गिरफ्तार किए जाने के बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश करते हुए रिमांड पर लिया जा रहा है। जिससे उनसे और पूछताछ की जा सके।

मामले में बटियागढ़ थाना प्रभारी इंदिरा सिंह ठाकुर ने बताया कि ग्राम से लगे फुटेरा तिराहा मार्ग से बिना नंबर की कार से रात करीब १२ से एक बजे के बीच दो युवाओं को जाते हुए घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। दोनों के पास अवैध हथियार होने की सूचना पर जब उन्हें गिरफ्तार किया और उनकी तलाशी ली तो आरोपियों के पास से अवैध हथियार व जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

जिंदा कारतूस सहित मिले घातक हथियार -

मुखबिर की सूचना पर कार में अवैध हथियार लेकर जा रहे आरोपियों से अखिलेश गर्ग पिता परसुराम गर्ग (२३) निवासी घुराटा थाना बटियागढ़ की तलाशी ली तो उसके पास से एक सिक्स राउंड रिवाल्वर व तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए। इसी तरह से दूसरे आरोपी संजू उर्फ संजय पिता रघुवीर सिंह लोधी (१९) निवासी घुराटा के पास से एक 12 बोर का कट्टा सहित एक जिंदा कारतूस बरामद किया।

खेतों में दौड़कर पकड़ा -

मुखबिर की सूचना के बाद जानकारी पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल को दी गई थी। जिनके निर्देशन में एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया ने मार्गदर्शन किया तो थाना प्रभारी इंदिरा सिंह, उप निरीक्षक एमआर वगेन प्रधान आरक्षक अक्षेन्द्रनाथ, शैलेन्द्र सिंह राजपूत नरेंद्र कुमार की टीम ने तत्काल घेराबंदी की। उसके बाद कार रोककर आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो आरोपी खेतों में से भागने लगे। जिन्हें पुलिस ने दौड़कर आरोपियों पर बिना किसी फायरिंग किए गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय से पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। जिनसे पूछतांछ कर आरोपियों से अवैध हथियार के बारे में जानकारी ली जाएगी।
अभी नहीं हुआ खुलासा-
आरोपियों ने आखिर अवैध घातक हथियार कहां से प्राप्त किए थे। वह बिना नंबर की लग्जरी कार से किस घटना को अंजाम देने जा रहे थे। इस बारे में थाना प्रभारी इंदिरा सिंह का कहना है कि वह मामले की जांच कर रहीं हैं। प्रथम दृष्टया उन्हें गिरफ्तारी के बाद न्यायालय में पेश किया गया है। उनसे अन्य पूछताछ करते हुए अन्य आरोपियों तक पहुंच सकें, इसके लिए रिमांड पर और अधिक जानकारी निकलकर सामने आएगी।