scriptरुचि के अनुसार कौशल विधाओं का प्रशिक्षण ले रहे बच्चे | After the death of woman of Mahuva area report came 'Corona positive panic in medical department | Patrika News
दौसा

रुचि के अनुसार कौशल विधाओं का प्रशिक्षण ले रहे बच्चे

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय दौसा द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रामकुंड में आयोजित अभिरुचि एवं लघु उद्योग प्रशिक्षण शिविर में बालकों को उनके मानसिक एवं शारीरिक विकास का ध्यान रखते हुए विभिन्न विधाओं में हुनर सिखाया जा रहा है।

दौसाMay 26, 2024 / 10:47 am

Kirti Verma

दौसा। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय दौसा द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रामकुंड में आयोजित अभिरुचि एवं लघु उद्योग प्रशिक्षण शिविर में बालकों को उनके मानसिक एवं शारीरिक विकास का ध्यान रखते हुए विभिन्न विधाओं में हुनर सिखाया जा रहा है।

शिविर संचालक डाॅ. संजीव रावत ने बताया कि शिविर में बालकों को ड्राइंग, पेंटिंग एवं सुंदर लेख द्वारा शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने की प्रेरणा दी जा रही है। वहीं दूसरी ओर मेहंदी, सिलाई तथा वाद्य यंत्रों का प्रशिक्षण देकर भविष्य में आजीविका का साधन बनाने की प्रेरणा भी प्रदान की जा रही है। शिविर में बच्चों में सर्वाधिक क्रेज नृत्य कला की ओर है। बच्चों से लेकर बड़े तक नृत्य कला में स्वयं को पारंगत करना चाह रहे हैं।
शिविर में बालक-बालिकाओं को श्रम के प्रति रुचि उत्पन्न कर उन्हें स्वरोजगार का प्रशिक्षण प्रदान करने तथा उनके अभिरुचि के अनुसार उनकी रुचि को देखकर कौशल का विकास कर उसे उचित स्तर की ओर बढ़ाने के लिए प्रेरित करने का भी कार्य किया जा रहा है।

शिविर प्रभारी विष्णु शर्मा ने बताया कि प्रात: प्रार्थना सभा से प्रारंभ होने वाले शिविर में योग कक्षा का आयोजन दिलीप कुमार महावर द्वारा किया जाता है। इसके पश्चात नृत्य अंशिका द्वारा, मेहंदी गरिमा शर्मा, वाद्य यंत्र का दिया शर्मा प्रशिक्षण दे रही हैं। शिविर में देवेंद्र सिंह राजावत, हरिओम शर्मा तथा कुलदीप सिंह राजपूत बच्चों को विभिन्न प्रकार की स्काउट गतिविधियों का भी प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं।

Hindi News/ Dausa / रुचि के अनुसार कौशल विधाओं का प्रशिक्षण ले रहे बच्चे

ट्रेंडिंग वीडियो