
बहरावण्डा (गढ़ोरा). राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत ग्राम पंचायत बहरावण्डा की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि सिकराय प्रधान बादामदेवी सैनी ने कहा कि हर आदमी को प्रतिवर्ष एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। सरपंच मुकेश नायक ने कहा कि पेड जीवनदाता है, जिससे पर्यावरण में शुद्धता बनी रहती है। उन्होंने ट्री-गार्ड देने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य जौहरीलाल मीणा, सरपंच मोहनलाल सैनी, काडूराम सैनी, मिटठूराम सैनी, कजोड़मल आदि ने भी विचार व्यक्त किए।
पापडदा. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजस्थान पत्रिका के हरियालों राजस्थान अभियान से प्रेरित होकर पौधारोपण किया गया। अभियान की शुरुआत व्यापार मण्डल अध्यक्ष डीपी गुप्ता एवं प्रधानाचार्य पीएल बैरवा ने एलोवीरा के पौधे लगाकर की। उन्होंने कहा कि पत्रिका के सामाजिक सरोकारों के कार्य सराहनीय है।
ऐसे में हमे बढ-चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस मौके पर उप सरपंच श्रवण बैरवा, महादेव तिवाड़ी, चन्द्रभान सागर, महेशचन्द, रामकेश, विनोद शर्मा, बीरबलसिंह, शिव कुमार, सरोज सैन, भगवानसहाय, पूरणचन्द आदि ने भी पौधारोपण किया।
बांदीकुई. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्यामपुरा में लायंस क्लब की ओर से बनाए जल मंदिर का शनिवार को लोकार्पण व पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि पुलिस वृत्ताधिकारी नवाब खां ने बताया कि प्रत्येक बच्चे को पौधे लगाकर सार संभाल करनी चाहिए। लायंस क्लब अध्यक्ष डॉ. जीआर लांगड़ी ने संस्कारित एवं चारित्रिक शिक्षा पर बल दिया। प्रभारी राधामोहन गुप्ता ने बताया कि निर्धन बालकों को गणवेश वितरित की गई।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि डॉ. जगनलाल मीणा, प्रमोद व्यास, सचिव ऋषि फहतपुरिया, उमाशंकर महरवाल, हुकमचंद शर्मा, रविन्द्र शर्मा एवं डॉ.एस.एन.शर्मा ने भी क्लब की गतिविधियों के बारे में बताया। विद्यालय प्रधानाचार्य गोपाललाल अग्रवाल, वेदपाल चौधरी, बाबूलाल मीणा, सुरेशचंद शर्मा, प्रीतमसिंह आदि मौजूद थे।
इसी प्रकार लायंस क्लब की ओर से राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय ऐंचेड़ी में भी पौधरोपण किया गया। पुलिस वृत्ताधिकारी ने यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी। प्रधानाचार्य रामभरोसी मीणा ने बताया कि ५० पौधे लगाकर तारबंदी की गई। गणेश मंदिर स्थित गौशाला परिसर में भी पौधारोपण किया गया।
लालसोट. बगड़ी गांव स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय में शनिवार को स्काउट संघ व ईको क्लब के तत्वावधान में पौधारोपण किया गया। इस मौके पर क्लब प्रभारी प्रभूदयाल शर्मा की अगुवाई में छात्र-छात्राओं ने पौधारोपण किया। छात्र-छात्राओं को रक्षा बंधन के मौके पर घरों के बाहर एक-एक पौधा लगाने व उसकी देखभाल की शपथ भी दिलाई। जगदीशप्र्रसाद मीना, प्रकाशचंद मीना, चंद्र्रभान बैरवा, मधुसूदन शर्मा समेत कई ग्रामीण मौजूद थे। (नि.प्र.)
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
