
burn electric parts
बांदीकुई. शहर सहित उपखण्ड क्षेत्र में रविवार देर शाम तेज गर्जना के साथ बारिश होने के साथ ही कई जगहों पर बिजली गिरने से हजारों रुपए का नुकसान हो गया।
ग्राम पंचायत कौलाना के नारायणपुरा गांव में रूपसिंह के मकान की छत पर बने रसोईघर पर बिजली गिरने से जाली टूट गई। वहीं बिजली के स्विच, तार एवं बोर्ड जल गए। वहीं इलैक्ट्रॉनिक उपकरण भी जल गए। वहीं गुढ़ारोड पर शंाति कम्प्यूटर्स पर भी कम्प्यूटर, सीपीयू, बिजली के बोर्ड एवं अन्य इलैक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए।
महेन्द्र शर्मा ने बताया कि बिजली के गिरने से करीब 40 हजार रुपए का नुकसान हो गया है। वहीं हाण्डली गांव निवासी हरिओम शर्मा के घर के आंगन में बंधे बछड़े की बिजली गिरने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बिजली गिरने से टेलीवीजन, चक्की की मोटर, मोबाइल चार्जर, सीएफएल, पॉवर प्लग, स्विच एवं बोर्ड जल गए। वहीं गुढ़ारोड स्थित उप तहसील कार्यालय की चारदीवारी में बिजली करंट प्रवाहित होने से सोमवार दोपहर एक गाय की मौत हो गई।
उपतहसीलदार पृथ्वीराज मीना ने बताया कि करंट से एक गाय की मौत हो गई। इसकी सूचना पालिका प्रशासन को दे दी है। तेज गर्जना होने पर लोगों में हड़कम्प मच गया और घरों में दुबक गए। कई जगह आकाशीय बिजली गिरने के धमाकों की आवाज होने पर शहर की बिजली भी गुल हो गई। बारिश के होने से शहर के प्रमुख मार्गों एवं कॉलोनियों में पानी भर जाने से लोगों को आवाजाही में खासी परेशानी हुई।
गीजगढ़ (गढ़ोरा). कस्बे सहित आसपास के गांवों में रविवार रात व सोमवार सुबह हुई जमकर बारिश से खेतों में पानी भर गया। इस दौरान तेज गर्जना के आकाशीय बिजली गिरने से तीन जने झुलस गए, वहीं हजारों रुपए का नुकसान हो गया।
चांदपुर गांव की आधाला ढाणी के बसन्तीलाल मीणा के मकान की छत पर बिजली गिरी। इससे चारपाई पर सो रहे पुत्र अमन मीणा, रामरूप पैर झुलस गए। छत पर गड्ढे हो गए, वहीं ढाणी में पोल पर बिजली गिरने से लोगों के उपकरण फुंक गए। सरूण्डला में भी आकाशीय बिजली से कमला देवी का हाथ झुलस गया। पीपल की ढाणी में बिजली गिरने से थड़ी में रखा सामान जल गया। कुटिया व बुजोट में सिगल फेज की डीपी पर भी बिजली गिरी।
सिकराय. पीलोड़ी गांव में रविवार रात आकाशीय बिजली गिरने से एक घरेलू ट्रांसफार्मर जल गया। ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि मकान के पास स्थित एक घरेलू ट्रांसफॉर्मर पर आकाशीय बिजली गिरने के कारण उस पर लगे तार जलकर टूट गए, वहीं ट्रांसफॉर्मर भी जल गया। अधिकारियों को इस बारे में सूचना दे दी है।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
