
बांदीकुई. राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत नवदीप पब्लिक स्कूल उच्च माध्यमिक विद्यालय के तत्वावधान में शुक्रवार को गुढ़ारोड पर शिव कॉलोनी में पौधारोपण किया गया। नगरपालिका चेयरमैन लक्ष्मी जायसवाल ने अशोका का पौधा लगाकर अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को रोकने व अच्छी बारिश के लिए पौधरोपण किया जाना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि पेड़-पौधों से निकलने वाली ऑक्सीजन मनुष्य को श्वास लेने में काम आती है। पौधे फल, छाया एवं ईंधन देते हैं। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को शादी की सालगिरह, जन्मदिन आदि यादगार बनाए रखने के लिए पौधे लगाकर उनकी सार-संभाल करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि पत्रिका की ओर से चलाया जा रहा अभियान सराहनीय है। पत्रिका संस्थान सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य कर लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनी है। ऐसे आयोजनों में आमजन को आगे आकर सहभागीदारी निभानी चाहिए।
संस्था निदेशक कमलसिंह गुर्जर ने बताया कि स्कूली छात्राओं ने पेड़ लगाओ जीवन बचाओ से जुड़ी रंगोली सजाई। वहीं रैली निकालकर लोगों को पौधे लगाने का संदेश दिया। सभी छात्र-छात्राएं हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर कॉलोनी के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरे।
इस दौरान स्कूली छात्र एवं शिक्षकों ने भी पौधरोपण करने व सार-संभाल करने की शपथ ली। इस मौके पर समाजसेवी गौतम सेठी, भरतलाल सैनी, जगन्नाथ गुर्जर, नंदकिशोर दीक्षित, प्रधानाचार्य हरेन्द्र पोषवाल, सत्यनारायण शर्मा, समयसिंह, योगबाला स्वाति, माया शर्मा, प्रेमदेवी, शीला गुर्जर, मंजू शर्मा एवं आयुषी ने भी पौधारोपण किया।
Published on:
21 Jul 2017 08:55 pm

बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
