चेन्नई

महर्षि गौतम जयंती मनाई, प्रतिभाओं का किया सम्मान

सहजनाथ मंदिर से रवाना होकर कलशयात्रा कार्यक्रम स्थल पहुंची।

less than 1 minute read
Maharshi Gautam Jayanti celebrates, honors talent

दौसा. महर्षि गौतम जयंती पर जिले भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान कलश यात्रा निकालकर समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। दौसा में श्रीगौतमाश्रम संस्था की ओर से गुप्तेश्वर रोड स्थित यशोधरा लॉन में महर्षि गौतम जयंती धूमधाम से मनाई गई।

इससे पहले कलशयात्रा निकाली गई। जो सहजनाथ मंदिर से रवाना होकर मुख्य मार्गों से होती हुई कार्यक्रम स्थल पहुंची। यात्रा में शामिल महिलाएं सिर पर कलश रखकर गीत गाती चल रही थी, वहीं पुरुष श्रद्धालु जयकारे लगाते आगे बढ़ रहे थे।

यात्रा में सजी महर्षि गौतम की झांकी लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनी रही। कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर अतिथियों ने समाज की प्रतिभाओं को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। अध्यक्ष नाथूलाल बोहरा, राजेन्द्र गौतम सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

आज मनाएंगे जयंती

लालसोट. रामगढ़ पचवारा कस्बे में सोमवार को गुर्जर गौड़ विप्र फाउण्डेशन के तत्वावधान में गौतम जयंती मनाई जाएगी। इसके तहत गुर्जर गौड़ विप्र समाज की ओर से चतुर्भुज मंदिर में महर्षि गौतम की पूजा अर्चना की जाएगी।

गौतम जयंति के आयोजन को लेकर योगराज गौतम की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें रुपनारायण बीछ्या, विनोद गौतम व कमलेश गौतम समेत कई जनों ने विचार व्यक्त किए। इसी तरह मंडावरी कस्बे में भी गौतम समारोह समिति व नवयुवक मंडल के तत्वावधान मेें 28 मार्च को गौतम जयंती मनाई जाएगी।इसके तहत सोमवार को गौतम आश्रम में रात्रि जागरण होगा।(नि.प्र.)

Published on:
27 Mar 2017 11:19 am
Also Read
View All

अगली खबर