scriptसात दिन बाद फिर उसी दुकान में सेंध | seven days after the same shop dent in | Patrika News
दौसा

सात दिन बाद फिर उसी दुकान में सेंध

सिकंदरा चौराहे के गीजगढ़ रोड पर सात दिन बाद फिर से अज्ञात लोगों ने दुकान में सेंध लगाकर किराने का सामान चुरा लिया।

दौसाOct 24, 2016 / 11:31 am

gaurav khandelwal

seven days after the same shop dent in

seven days after the same shop dent in

सिकंदरा. सिकंदरा चौराहे के गीजगढ़ रोड पर सात दिन बाद फिर से अज्ञात लोगों ने दुकान में सेंध लगाकर किराने का सामान चुरा लिया। इससे व्यापारियों में रोष है। 

व्यापारियों ने चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सिकंदरा थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर वारदात के खुलासे की मांग की है। पुलिस के अनुसार शर्मा किराना स्टोर के मालिक गिर्राज शर्माने बताया कि 16 अक्टूबर को अज्ञात लोग दुकान की दीवार को तोड़कर करीब 25 हजार रुपए का सामान चुरा ले गए थे। 
सात दिन बाद इसी दुकान में फिर से चोरो ने पूर्व के स्थान पर सेंध लगाकर दीवार तोड़ दी। चोर दीवार तोड़कर करीब 20 हजार रुपए का सामान चुरा ले गए। 

गिर्राज ने सुबह जब दुकान खोली तो सामान बिखरा हुआ तथा गल्ले से करीब एक हजार रुपए गायब मिले। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। 
दुकान मालिक की निशानदेही पर पुलिस ने एक जने को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

 व्यापारियों ने पुलिस को ज्ञापन सौंपकर चोरी की वारदात का खुलासा करने की मांग की है। खुलासा नहीं हाने पर व्यापारियों ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

Hindi News/ Dausa / सात दिन बाद फिर उसी दुकान में सेंध

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो