
मिल से 11 लाख रुपये चोरी के आरोप में गिरफ्तार मुनीम और उसकी प्रेमिका
किच्छा निवासी पवन चौहान खेमपुर मार्ग स्थित नानकमत्ता के वार्ड तीन निवासी रामविलास अग्रवाल की श्रीराम तराई सीड्स में मुनीम का काम करता था। पवन से प्रेमिका बसंती नगन्याल उर्फ बासू लंबे समय से ज्वैलरी आदि गिफ्ट की मांग कर रही थी। बीते 23 अक्तूबर को पवन ने प्रेमिका के साथ मिलकर मिल की तिजोरी में रखे 11 लाख रुपये पार कर लिए थे। उसके बाद दोनों फरार हो गए थे।
किसानों के लिए रखे थे 11 लाख
मिल स्वामी ने वह 11 लाख रुपये किसानों को देने के लिए तिजोरी में रखवाए थे। पवन ने प्रेमिका बसंती के साथ षड़यंत्र रचकर मिल में किसानों को देने के लिए रखे 11 लाख रुपये चोरी कर लिए थे। मिल स्वामी के पुत्र जयप्रकाश की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।
हल्द्वानी से दबोचे आरोपी
नानकमत्ता थाने के एसओ देवेंद्र गौरव ने बताया कि पुलिस टीम ने सर्विलांस से मिली लोकेशन के आधार पर गुरुवार को हल्द्वानी में छापा मारकर किच्छा निवासी पवन और उसकी पिथौरागढ़ निवासी प्रेमिका बसंती गन्याल को दबोच लिया।
जेवरात और नगदी बरामद
तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 1.48 लाख रुपये, सोने की दो चेन, एक अंगूठी, एक जोड़ी टॉप्स, दो नए मोबाइल, रामविलास की चेक बुक और पैन कार्ड बरामद किए। बरामद माल को सील कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
Published on:
17 Nov 2023 08:51 am
बड़ी खबरें
View Allदेहरादून
उत्तराखंड
ट्रेंडिंग
