26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेमिका को ज्वैलरी गिफ्ट देने को मुनीम ने मिल से उड़ाए 11 लाख रुपये, ऐसे चढ़े हत्थे

प्रेमिका को ज्वैलरी और अन्य सामान गिफ्ट देने के लिए एक मुनीम ने राइस मिल की तिजोरी से 11 लाख रुपये पार कर दिए। पुलिस ने जेवरात और नगदी समेत मुनीम व उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
arrested.jpg

मिल से 11 लाख रुपये चोरी के आरोप में गिरफ्तार मुनीम और उसकी प्रेमिका

किच्छा निवासी पवन चौहान खेमपुर मार्ग स्थित नानकमत्ता के वार्ड तीन निवासी रामविलास अग्रवाल की श्रीराम तराई सीड्स में मुनीम का काम करता था। पवन से प्रेमिका बसंती नगन्याल उर्फ बासू लंबे समय से ज्वैलरी आदि गिफ्ट की मांग कर रही थी। बीते 23 अक्तूबर को पवन ने प्रेमिका के साथ मिलकर मिल की तिजोरी में रखे 11 लाख रुपये पार कर लिए थे। उसके बाद दोनों फरार हो गए थे।

किसानों के लिए रखे थे 11 लाख
मिल स्वामी ने वह 11 लाख रुपये किसानों को देने के लिए तिजोरी में रखवाए थे। पवन ने प्रेमिका बसंती के साथ षड़यंत्र रचकर मिल में किसानों को देने के लिए रखे 11 लाख रुपये चोरी कर लिए थे। मिल स्वामी के पुत्र जयप्रकाश की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।

हल्द्वानी से दबोचे आरोपी
नानकमत्ता थाने के एसओ देवेंद्र गौरव ने बताया कि पुलिस टीम ने सर्विलांस से मिली लोकेशन के आधार पर गुरुवार को हल्द्वानी में छापा मारकर किच्छा निवासी पवन और उसकी पिथौरागढ़ निवासी प्रेमिका बसंती गन्याल को दबोच लिया।

जेवरात और नगदी बरामद
तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 1.48 लाख रुपये, सोने की दो चेन, एक अंगूठी, एक जोड़ी टॉप्स, दो नए मोबाइल, रामविलास की चेक बुक और पैन कार्ड बरामद किए। बरामद माल को सील कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

बड़ी खबरें

View All

देहरादून

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग