देहरादून

ताई ने गला घोंटकर मासूम भतीजी का कर दिया कत्ल, मां से रखती थी ईर्ष्या

रिश्ते की ताई ने मां से ईर्ष्या के चलते उसकी तीन साल की मासूम बेटी का कत्ल कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मासूम भतीजी का शव लेकर अस्पताल तक भी पहुंची।

less than 1 minute read
Nov 12, 2023
मृतक आयत परिजन के साथ, फाइल फोटो

बताया जा रहा है कि शनिवार दिन में करीब 1:25 बजे सितारगंज के नयागांव की तीन वर्षीय आयत पुत्री महफूज खान को उसकी मां फिजा बेहोशी की हालत में अस्पताल लेकर पहुंची थी। सीएमएस डॉ. अभिलाषा पांडे ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया था। मामला गंभीर देख डॉक्टरों ने पुलिस को सूचना दी। उसके बाद सीसीटीवी कैमरों ने वारदात का आसानी से खुलासा कर दिया।

बाथरूम में मिली थी बेहोश
पिता महफूज ने पुलिस को बताया कि आयत शनिवार दिन में आंगन में खेल रही थी। काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी। इस दौरान उन्होंने बच्ची को पास के निर्माणाधीन घर के बाथरूम में अचेत अवस्था में पाया।
सीसीटीवी में दिखी थी मूवमेंट
बताया जा रहा है कि सीसीटीवी में आयत पड़ोसी मुस्कान पत्नी मकदूम के घर जाती दिखी। कुछ देर बाद मुस्कान आयत को घर से लेकर लौटती दिखी थी। पुलिस की प्राथमिक जांच में मासूम आयत की मौत संदिग्ध पाई गई। सीसीटीवी फुटेज ने पूरे रहस्य से पर्दा उठा दिया था।

आरोपी अस्पताल में भी थी मौजूद
आयत को बेहोशी की हालात में अस्पताल लाया गया गया था। उस दौरान हत्योरापी रिश्ते की ताई मुस्कान भी आयत व उसकी मां फिजा के साथ अस्पताल पहुंची थी। फिजा बालिका को लेकर इमरजेंसी कक्ष में गई थी, लेकिन मुस्कान इस दौरान टेम्पो में ही बैठी रही।

फिजा से रखती थी ईर्ष्या
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व मुस्कान की नवजात बेटी की मौत हो गई थी। इसके बाद वह झगड़ा करने लगी। मुस्कान आयत की मां के छींटाकशी करने से ईर्ष्या रखती थी। इसी ईर्ष्या के कारण उसने आयत को मौत के घाट उतार दिया था।

Published on:
12 Nov 2023 08:49 am
Also Read
View All

अगली खबर