देहरादून

नशे में धुत होकर जमाई धौंस, भीड़ का गुस्सा देख बैंक अफसर ने पैंट में कर दी पॉटी, लग्जरी गाड़ी से भागा

नशे में धुत, आंखों में काला चस्मा और पूरी शानो-शौकत से कस्टूमर के घर रिकवरी को पहुंचे एक बैंक अधिकारी को भीड़ ने घेर लिया। लोगों के गुस्से को देख अफसर पैंट में शौच करने के बाद अपनी लग्जरी गाड़ी से भागने में कामयाब रहा।

less than 1 minute read
Oct 29, 2023
हल्द्वानी

बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के हल्द्वानी के तीनपानी निवासी सुमित रावत ने एक निजी बैंक से करीब डेढ़ करोड़ का लोन लिया है। समय पर किश्त जमा नहीं होने पर संबंधित बैंक ने डीएम कार्यालय में पत्र दिया था। साथ ही सुमित को नोटिस जारी किया था। उसके बाद बैंक अधिकारी की कार्रवाई पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गई है।

लग्जरी गाड़ी में हाफ पैंट में पहुंचा अधिकारी
किश्त समय पर जमा नहीं करने पर संबंधित बैंक का एक अधिकारी लग्जरी गाड़ी में चार अन्य लोगों को साथ लेकर हाफ पैंट और काला चश्मा पहनकर सुमित के घर पहुंच गया था। काला चश्मा और हाफ पैंट पहना वह कथित बैंक अधिकारी नशे में झूम रहा था।

लोगों का गुस्सा देख पैंट में ही कर दी शौच
बताया जा रहा है कि उस कथित बैंक अफसर के मुंह से शराब की गंद आ रही थी। साथ ही वह लड़खड़ा रहा था। वह खूब धौंस जमा रहा था।इससे लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। लोगों का गुस्सा देख कथित बैंक अफसर ने अपनी हाफ पैंट में ही शौच कर दी थी।


गीली पैंट में ही गाड़ी से हुआ फरार
कथित बैंक अफसर की ओर कस्टूमर के घर रिकवरी को पहुंचने का ये वीडियो पूरे शहर में वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स हाफ पैंट और काला चस्मा पहनकर लग्जरी कार से एक जगह पहुंचता है। उस पर लोग गुस्सा हो जाते हैं। पिछली साइड की पैंट पूरी तरह गीली होने पर वह व्यक्ति अपनी जान बचाकर लग्जरी कार से भागता हुआ दिख रहा है।

Updated on:
29 Oct 2023 08:39 pm
Published on:
29 Oct 2023 08:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर