
Rajasthan Police
इस घटना को युवक ने सहारनपुर रोड पर अंजाम दिया। बताया जाता है कि यहां एक युवती चाय की दुकान के पास बेंच पर बैठी हुई थी। कुछ देर में एक स्कूटी आई और युवती इस स्कूटी पर बैठने लगी। इससे पहले कि युवती स्कूटी पर बैठती तभी यहां एक युवक आ गया। इसने युवती यानी छात्रा के बाल पकड़कर इसे धक्का दिया और नीचे गिरा दिया। युवती का सिर सड़क में लगा। अभी यह सब देख रहे लोगों का गुस्सा फूटने ही वाला था कि युवक ने फिल्मी अंदाज में पिस्तौल निकालकर नाल युवती के मुंह में डाल दी। फिर युवक ने तीन बार ट्रिगर दबाया लेकिन गोली फंस गई और फायर नहीं हुआ।
जाको राखे सांई मार सके ना कोई
युवक अपनी पूरी तैयारी से आया था। युवक का दुस्साहस देखकर हर कोई हैरान था। इसने फिल्मी अंदाज में पिस्तौल सरेबाजार छात्रा के मुंह में डाल दी। इतना ही नहीं तीन बार ट्रिगर भी दबाया लेकिन गोली ही नहीं चली। जब तीन बार में भी गोली नहीं चली तो भीड़ का गुस्सा फूट पड़ा। इसके बाद भीड़ ने इस युवक को जमकर पीटा। इसकी तब तक पिटाई की गई जब तक ये बेहोश नहीं हो गया। बाद में पहुंची पुलिस ने इस युवक को अस्पताल भर्ती कराया।
युवती और युवक दोनों ही बिहार के रहने वाले
यह घटना देहरादून के पूर्वी पटेलनगर इलाके में सहारनपुर रोड पर हुई। युवक की जेब से जो आईडी मिली है उसमें युवक का नाम कमलजीत निवासी दरभंगा बिहार लिखा हुआ है। छात्रा भी बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली बताई जा रही है जो यहां एक स्थानीय विवि में पढ़ाई कर रही है। फिलहाल युवक को अस्पताल भर्ती कराया गया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल युवक का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
Updated on:
29 Nov 2023 09:20 am
Published on:
29 Nov 2023 09:03 am
बड़ी खबरें
View Allदेहरादून
उत्तराखंड
ट्रेंडिंग
