21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम योगी श्री बद्रीनाथ धाम पहुंचे और भारत-तिब्बत सीमा के जवानों से की मुलाकात

सीएम योगी आदित्यनाथ आज उत्तराखंड में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल हुए। इस बैठक के बाद सीएम योगी को बदरीनाथ जाना था, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से वह नहीं जा पाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
CM Yogi reached Shri Badrinath Dham and met Indo-Tibetan border soldiers

सीएम योगी आदित्यानाथ आज बदरीनाथ धाम पहुंचे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय यात्रा पर उत्तराखंड पहुंचे हैं। सीएम योगी आदित्यानाथ आज बाबा केदारनाथ के दर्शन करने का कार्यक्रम था। लेकिन खराब मौसम के कारण योगी केदारनाथ नहीं पहुंच पाए। इसके बाद वह बदरीनाथ धाम चले गए हैं। अब कल यानी रविवार को सीएम योगी बाबा केदार के दर्शन करने जाएंगे।

सीएम योगी भगवान बदरी नाथ दर्शन और पूजा करने के बाद भारत तिब्बत सीमा पर स्थित आखिरी गांव माणा पहुंचे। वहीं, सीमा पर देश की रक्षा कर रहे सेना, आइटीबीपी के जवानों से मुलाकात की।

यह भी पढ़ें: जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी हिस्सेदारी’ पर मायावती बोली- ये कांग्रेस का नया चुनावी शिगूफा

मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल हुए सीएम योगी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में उत्तराखंड के टिहरी जिले के नरेंद्र नगर में मध्य क्षेत्रीय परिषद बैठक में आयोजित की गई। इस बैठक में चार राज्यों के मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए। वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ऑनलाइन माध्यम से जुड़े।

मध्य क्षेत्रीय परिषद की यह 24वीं बैठक थी। बैठक में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के अलावा इन चारों राज्यों के दो- दो मंत्री और केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारी भाग लिया। बैठक में उत्तराखंड की ओर से दून वैली इको जोन का नोटिफिकेशन रद्द करने और सीमांत क्षेत्र से पलायन के निदान एजेंडे को चर्चा के लिए रखा गया।

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले- 'यूपी में चरम पर है अन्याय’