भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी पत्नी साक्षी व बेटी सहित बुधवार को उत्तराखंड के अल्मोड़ा स्थित अपने पैतृक गांव पहुंचे। उन्हें देखने के लिए ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा।
महेंद्र सिंह धौनी मंगलवार को ही उत्तराखंड पहुंच गए थे। रात्रि विश्राम के बाद बुधवार को उन्होंने नीब करौली महाराज के मंदिर में पूजन किया। उसके बाद वह अल्मोड़ा जिले के सालम स्थित अपने पैतृक गांव ल्वाली की ओर रवाना हो गए थे। सुबह करीब साढे ग्याहर बजे माही परिवार सहित ल्वाली गांव पहुंच गए थे। इसकी सूचना मिलते ही आसपास के तमाम गांवों के लोग उनकी एक झलक पाने के लिए ल्वाली पहुंच गए थे।
20 साल बाद पहुंचे गांव
एमएस धौनी इससे पूर्व वर्ष 2003 में अपने गांव आए थे। इधर, बुधवार को वह 20 साल बाद पत्नी और बच्ची सहित गांव पहुंचे तो ग्रामीण उत्साहित हो गए। उन्होंने गांव में ईस्ट देव हरज्यू सहित अन्य मंदिरों में पूजा अर्चना की।
दीदार के लिए सुबह से ही खड़े थे लोग
अपने हीरो की एक झलक पाने के लिए गांव के लोग सुबह ही सड़क पर एकत्र होने शुरू हो गए थे। धौनी के वाहनों का काफिला गांव पहुंचते ही लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसके बाद माही अपने पैतृक घर पर पहुंचे।
खिंचवाए फोटो
इस दौरान ग्रामीणों ने धौनी के साथ फोटो और सेल्फी भी खींची। साथ ही माही ने भी पहाड़ के पारंपरिक घर की खोली में पत्नी साक्षी के साथ फोटो खिंचवाई।
रिश्तेदारों से की बात
गांव पहुंचे धौनी ने अपने रिश्तेदारों और अन्य ग्रामीणों से तमाम मुद्दों पर वार्ता की। साथ ही उनकी समस्याएं भी पूछीं। इससे लोग काफी गदगद दिखे।