देहरादून

नशेड़ी चालक ने संकट में डाली यात्रियों की जान, पुलिस से भी भिड़ा, हुआ गिरफ्तार

अल्मोड़ा जिले में शराब के नशे में धुत एक टैक्सी चालक ने यात्रियों की जान सांसत में डाल दी। साथ ही वह पुलिस कर्मियों से भी भिड़ गया।

less than 1 minute read
Oct 15, 2023
अल्मोड़ा जिले के पनुवानौला में टैक्सी चालक को काबू करती पुलिस

ये मामला उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी ब्लॉक स्थित पनुवानौला कस्बे का है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रविवार सुबह करीब 11:30 बजे टैक्सी नंबर की एक ओमिनी कार में करीब चार यात्री सवार थे। चालक नशे में धुत होकर टैक्सी चला रहा था। पनुवानौला में पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह भड़क गया और पुलिस वालों से भिड़ने को गाड़ी से उतर गया। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी चालक को दबोचकर जागेश्वर चौकी पहुंचाया। चौकी प्रभारी एसआई बलवीर सिंह ने बताया कि नशे में वाहन चलाने के आरोपी मटकन्या निवासी गिरिजा शंकर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी टैक्सी भी सीज कर दी गई है।

कहां गया मुझे रोकने की कोशिश करने वाला
आसपास के लोगों ने बताया कि आरोपी तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए जबरन हॉर्न बजा रहा था। शक होने पर पुलिस कर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह बड़बड़ाता हुआ आगे निकल गया। इतना ही नहीं वह आगे से अपनी कार लेकर वापस लौट उसे रोकने की कोशिश करने वाले पुलिस कर्मियों को ही खोजने लगा था।

जबरन गाड़ी भगाने की कोशिश
आखिरकार खुद को घिरता देख वह चालक जबरन अपनी टैक्सी को भगाने की कोशिश करने लगा। मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों से उसकी गुत्थम—गुत्थी भी हुई। पुलिस ने बमुश्किल गाड़ी की चाबी अपने कब्जे में में की। तब जाकर उसमें सवार चारों यात्री बाहर निकलकर जान बचाने में कामयाब हुए।

Published on:
15 Oct 2023 03:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर