
अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की शाही शादी औली में संपन्न,इन मश्हूर हस्तियों से आबाद रही महफिल
(देहरादून): औली में व्यवसायी अजय गुप्ता ( Ajay Gupta ) के बेटे सूर्यकांत ( Suryakant Gupta ) की शादी आज संपन्न हुई। दूर-दूर से स्थानीय लोग इस शादी के साक्षी बनने पहुंचे। कुछ तो शाही शादी देख पाए, कुछ नहीं। हांलाकि शादी में नामी गिरामी हस्तियों का आना जाना बदस्तूर जारी रहा।
शादी के दौरान ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज, आचार्य बालकृष्ण मौजूद रहे। शादी में सैकड़ों की संख्या में पंडित भी मौजूद रहे। अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की शादी दिल्ली के मशहूर हीरा व्यापारी सुरेश सिंघल ( Diamond merchant Suresh Singhal ) की बेटी कृतिका सिंघल ( Kritika Singhal ) के साथ संपन्न हुई। वहीं अतुल गुप्ता ( Atul Gupta ) के बेटे शशांक ( Shashank Gupta ) की शादी दुबई के उद्योगपति विशाल के बेटी शिवांगी ( Shivangi ) से होगी।
विवाह समारोह के दौरान दूल्हा और दुल्हन हंसी ठिठोली करते नजर आए। दुल्हन कृतिका लाल जोड़े में सजी संवरी नजर आईं। उनके मंडप में पहुंचते ही सबकी निगाहें उन पर टिकी रही। रस्म रिवाज के दौरान दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ सब हंसी मजाक करते नजर आए।
गुप्ता बंधुओं के बेटे की शादी में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ( Harish Rawat ) भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि गुप्ता बंधु ( Gupta Brothers s Sons Wedding ) अपने बच्चे की शादी के लिए पुरी दुनिया में कहीं भी जा सकते थे। उत्तराखंड वासियों के लिए बेहद खुशी की बात है।
बॉलीवुड का भी जमावड़ा
गुप्ता बंधुओं ( Gupta Brothers ) के बेटों की शादी में नागिन ( TV Serial nagin ) फेम सुरभि ज्योति ( surbhi jyoti ) से लेकर उर्वशी रौतेला ( Urvashi Rautela ) , कैटरीना कैफ ( Katrina Kaif ) , प्रसिद्ध पंजाबी रैपर बादशाह ( Badshah ) , गायक कनिका कपूर ( kanika kapoor ), श्रद्धा कपूर ( Shraddha Kapoor ) , बांबे रॉकर्स बैंड, गायक कैलाश खेर ( Kailash Kher ) भी औली पहुंचे हैं।
पूरा औली ( auli ) विवाह समारोह के लिए दुल्हन की तरह सजाया गया है। ढलान पर 25 हजार से अधिक फूल लगाए गए हैं। इनकी कीमत करोड़ो में बताई जा रही है। कार्यक्रम का आयोजन 22 जून तक जारी रहेगा।
Published on:
20 Jun 2019 09:59 pm
बड़ी खबरें
View Allदेहरादून
उत्तराखंड
ट्रेंडिंग
