19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन बजे रात बीड़ी कारोबारी के घर आयकर विभाग की रेड, ये हुई कार्रवाई

आयकर विभाग की टीम ने एक बीड़ी कारोबारी के घर तड़के छापा मारकर तमाम दस्तावेज कब्जे में ले लिए। अभी भी छापेमारी जारी है। इस कार्रवाई से हड़कंप हुआ है।  

less than 1 minute read
Google source verification
raid_1.jpg

हरिद्वार में मंगलवार तड़के आयकर विभाग की टीम एक घर पर छापेमारी को पहुंची

जानकारी के मुताबिक इनकम टैक्स डिपार्मेंट की टीम मंगलवार तड़के करीब तीन बजे हरिद्वार के ज्वालापुर स्थित वसंत विहार कॉलोनी में एक बीड़ी कारोबारी के घर पहुंच गई थी। टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी शामिल है। टीम ने कारोबारी के घर पर डेरा जमाया हुआ है। टीम आयकर से जुड़े दस्तावेजों को खंगालने में जुटी हुई है। अभी भी टीम मौके पर जांच में जुटी हुई है। इस मामले में अधिकारी फिलहाल किसी भी तरह की जानकारी देने से इनकार कर रहे हैं।

सोए हुए थे लोग, पहुंच गई टीम
बताया जा रहा है कि टीम ने तड़के तीन बजे ही कोराबारी के घर पर छापा मार दिया था।उस दौरान घर के सदस्य गहरी नींद में सोए हुए थे। डोरबेल सुनकर भीतर से दरवाजा खोला तो बाहर पुलिस और इनकम टैक्स की टीम को देख सभी के होश फाख्ता हो गए।
बड़ी धांधली का अंदेशा
बताया जा रहा है कि विभाग को यहां पर व्यापक पैमाने में इनकम टैक्स चोरी की शिकायत मिली थी। उसी शिकायत पर टीम ने तड़के ही घर पर छापा मार दिया था। अंदेशा जताया जा रहा है कि इनकम टैक्स में बड़ी धांधली भी उजागर हो सकती है।