आखिरकार तीन माह बाद प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट पार्क सैलानियों के लिए खोल दिया गया है। पहले दिन ही जिप्सी सवार आईएएस अधिकारी को टाइगर दिखाई दिया।
विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का बिजरानी व गर्जिया पर्यटन जोन रविवार से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। इसका विधिवत शुभारम्भ कॉर्बेट के निदेशक डॉ धीरज पांडे व विधायक प्रतिनिधि मदन जोशी ने जिप्सियों को हरि झंडी दिखाकर किया। पहले दिन बिजरानी जोन में पर्यटकों की बुकिंग फुल रही। गर्जिया व बिजरानी जोन में 30-30 जिप्सियों से कई पर्यटकों ने प्रवेश किया।
दो जोन साल भर रहते हैं ओपन
बिजरानी पर्यटन जोन व गर्जिया पर्यटन जोन के साथ ही पर्यटक कॉर्बेट पार्क के चार अलग अलग जोन में डे सफारी का आनंद उठा सकते हैं। झिरना और ढेला जोन साल भर खुले रहते हैं।
15 नवंबर से खुलेगा सबसे अहम जोन
आगामी 15 नवंबर से कॉर्बेट पार्क का सबसे अहम ढिकाला जोन पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। साथ ही रात्रि विश्राम की सुविधा भी उसी दिन से शुरू होगी।
ये जोन मानसूम में हो जाते हैं बंद
कॉर्बेट पार्क का ढिकाला, बिजरानी, दुर्गा देवी,गर्जिया पर्यटन जोन को मानसून सीजन में पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर जून में बंद कर दिया जाता है। रविवार को बिजरानी व गर्जिया जोन खोल दिए गए हैं। ढिकाला के साथ ही दुर्गा देवी पर्यटन ज़ोन को 15 नवंबर से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा।