यूएस नगर में चार माह पहले घर की खिड़की से गिरकर युवक की मौत के मामले में मृतक की पत्नी ने मुकदमा दर्ज कराया है। अब इस मामले में एक नया मोड़ सामने आ गया है।
किंग्स टावर रुद्रपुर निवासी मनीषा कौशिक ने पुलिस को बताया कि उनके पति अमन शर्मा के खिलाफ गंभीर अपराध में मुकदमा दर्ज हुआ था। एलायंस कॉलोनी निवासी मनीष वर्मा ने केस से बचाने का आश्वासन दिया था। इसके एवज में मनीष ने उसके पति से आठ लाख रुपये ऐंठे थे। उसके बाद भी वह रुपयों की मांग करता रहा। मांग पूरी नहीं होने पर वह अमन को पुलिस एनकाउंटर में मरवाने की धमकी भी देता था। पुलिस ने आरोपी मनीष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
तेरा एनकाउंटर करने आ रही पुलिस
मनीषा के मुताबिक बीते 27 जून को मनीष ने अमन को फोन कर दो लाख रुपये की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर मनीष ने अमन से कहा कि थोड़ी देर में तेरा एनकाउंटर करने के लिए पुलिस तेरे घर पर दबिश देने वाली है। उस कार्रवाई से बचने के लिए अमन ने खिड़की के रास्ते भागने की कोशिश की और वह गिर गया। खिड़की से गिरने से अमन की मौत हो गई थी।
कार भी छीनने का आरोप
मनीषा ने मनीष वर्मा पर उसके पति की कार भी छीनने का आरोप लगाया है। आरोपी ने पति को पुलिस एनकाउंटर कराने की धमकी दी थी। मनीष ने पुलिस एनकाउंटर की धमकी देते हुए उसके पति को खूब ब्लैकमेल किया।