
एआई से बनाई गई प्रतीकात्मक फोटो
Mega Campaign:सरकार 17 दिसंबर से मेगा अभियान शुरू कराने जा रही है। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा। उत्तराखंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर ये मेगा अभियान शुरू होने जा रहा है। इस 45 दिनीअभियान को ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ नाम दिया गया है। सचिव विनोद कुमार सुमन ने सभी डीएम को अभियान के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि हर सप्ताह आयोजित होने वाले किसी एक शिविर में डीएम को अनिवार्य रूप से मौजूद रहना होगा। बाकी शिविरों में सीडीओ, एडीएम, एसडीएम अनिवार्य रूप से शामिल होंगे। इन शिविरों की पूरी रिपोर्ट सीएम और मुख्य सचिव कार्यालय के साथ ही सामान्य प्रशासन कार्यालय विभाग को नियमित देनी होगी। उन्होंने लोगों से इन शिविरों का लाभ उठाने की अपील भी की है।
सीएम के आदेश पर लगने वाले इन शिविरों में 23 विभागों के अधिकारी और प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। शिविर में समाज कल्याण विभाग की पेंशन योजनाओं के लिए आवेदन, जाति और आय प्रमाणपत्र आदि दस्तावेज, राशन कार्ड में नाम जुड़वाना या कटवाना, किसानों के लिए पीएम-किसान सम्मान निधि और इसके सत्यापन की प्रक्रिया, स्वास्थ्य जांच और आयुष्मान कार्ड निर्माण, बिजली, पानी, सड़क और सिंचाई से जुड़ी शिकायतों का समाधान, रोजगार के लिए पंजीकरण और कौशल विकास की जानकारी दी जाएगी। इससे लोगों को तमाम लाभ मिलेंगे।
मेगा अभियान के दौरान सभी जिलों की न्याय पंचायतों में बहुउद्देशीय शिविर लगेंगे। बड़ी न्याय पंचायतों में दो स्थानों पर शिविर लगेंगे। इनमें केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही पात्र लोगों से आवेदन भी भरवाएं जाएंगे। शिविर के बाद अधिकारी गांवों में जाकर पात्र लोगों से योजनाओं के फार्म भरवाएंगे।
Published on:
14 Dec 2025 08:40 am
बड़ी खबरें
View Allदेहरादून
उत्तराखंड
ट्रेंडिंग
