14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तगड़ा फेरबदल : 15 IPS के तबादले, आईजी-डीआईजी भी बदले, तृप्ति को मिली अपर गृह सचिव की कुर्सी

Transfers: सरकार ने एक साथ 15 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए हैं। इनमें आईजी और डीआईजी भी शामिल हैं। सरकार ने आईपीएस तृप्ति भट्ट को अपर सचिव गृह एवं कारागार नियुक्त किया है। पुलिस विभाग में कुछ और अफसरों के तबादले होने की संभावना जताई जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
In Uttarakhand, 15 IPS officers, including an IG and a DIG, have been transferred

उत्तराखंड में 15 आईपीएस अफसरों के तबादले हुए हैं

Transfers:पुलिस विभाग में बड़े तबादलों से हड़कंप मचा हुआ है। उत्तराखंड में शुक्रवार शाम 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। सचिव गृह शैलेश बगौली ने तबादला आदेश जारी किया। आदेश के मुताबिक, आईजी विम्मी सचदेवा रमन से मुख्यालय का चार्ज हटाया गया है। उनके पास प्रोविजनिंग एवंड मॉर्डनाइजेशन पद बरकरार रखा गया है। पीएसी में तैनात आईपीएस नीरू गर्ग को आईजी दमकल सर्विस की जिम्मेदारी दी गई है।आईजी केके वीके से सीआईडी की जिम्मेदारी हटाकर ये पद आईजी अरुण मोहन जोशी को दे दिया गया है। केके वीके के पास केवल पुलिस दूरसंचार पद रहेगा। आईजी मुख्तार मोहसिन से फायर सर्विस हटाकर उन्हें जीआरपी की जिम्मेदारी दी गई। करन सिंह नगन्याल को आईजी कारागार बनाया गया है। आईपीएस नीलेश आनंद भरणे से पीएसी की जिम्मेदारी हटा दी गई है। उनके शेष विभाग यथावत रहेंगे।

मीणा से जीआरपी का चार्ज हटाया

उत्तराखंड में 15 आईपीएस अफसरों के तबादलों की लिस्ट के अनुसार, सुनील कुमार मीणा से जीआरपी की जिम्मेदारी हटाते हुए बाकी यथावत रखे हैं। वहीं, आईपीएस योगेंद्र सिंह रावत को आईजी कार्मिक के साथ मुख्यालय भी दिया गया है। डीआईजी निवेदिता कुकरेती से फायर सर्विस हटाकर एसडीआरएफ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईपीएस यशवंत सिंह को सेनानायक आईआरबी प्रथम रामनगर, आईपीएस आरसी राजगुरु को एसपी पुलिस मुख्यालय, आईपीएस सरिता डोबाल को एसपी एटीएस, आईपीएस हरीश वर्मा को 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार के सेनानायक की जिम्मेदारी दी गई है।

ये भी पढ़ें-शादी में चमकी नकली ज्वैलरी और घर से असली जेवर गायब, चोरों ने लपक ली डील, मिठाई भी खा गए