12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी में चमकी नकली ज्वैलरी और घर से असली जेवर गायब, चोरों ने लपक ली डील, मिठाई भी खा गए

Crime News:चोरी-छिनैती की घटनाओं से बचने के लिए एक परिवार की महिलाएं असली सोने के गहने घर पर छोड़ नकली ज्वैलरी पहन शादी में पहुंची हुई थी। उसी दौरान चोरों ने घर पर दस्तक देकर उनका लॉकर तोड़ सोने की ज्वैलरी पर हाथ साफ कर लिया। घटना से इस परिवार में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने लाखों की चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

2 min read
Google source verification
In the Ramnagar area of ​​Uttarakhand, the women of a family wore imitation jewelry to a wedding, while thieves stole their real gold jewelry from their house

एआई से बनाई गई प्रतीकात्मक फोटो

Crime News:चोरी से बचने के लिए किए गए उपाय एक परिवार पर भारी पड़ गए। ये घटना उत्तराखंड के नैनीताल जिले के पीरूमदारा चौकी के टांडा मल्लू गांव का है। यहां के एक परिवार की महिलाएं अपने रिश्तेदार की शादी में नकली गहने पहनकर गई थीं। इस दौरान चोरों ने घर में रखे असली जेवरों पर हाथ साफ कर दिया। परिवार बारात से घर पहुंचा तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए। घर में देखा तो लाखों के गहने और नकदी नदारद मिले। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। यहां के रमेश चंद्र सुयाल ने पुलिस को तहरीर सौंपी। उन्होंने बताया कि बुधवार को वह और उनका परिवार साले गौरव की शादी में शामिल होने के लिए पीरूमदारा गया हुआ था। घर की महिलाएं शादी में नकली ज्वैलरी पहन कर गईं थी और असली घर पर ही सुरक्षित करके गए थे। घर के बाहर मेन गेट पर ताला भी लगाया था। उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह वह घर लौटे तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। कमरे में सामान बिखरा हुआ था। चोरों ने लॉकर तोड़कर उसमें से लाखों के सोने के जेवरात और 30 हजार की नगदी चोरी कर ली थी। शादी के लिए लाए गए सूट और किताबों को भी चोरों ने पार कर लिया था। घटना से उनके परिजनों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

घर से मिठाई भी खा गए चोर

असली सोने के  जेवरात चोरी होने से पुलिस में भी हड़कंप मचा हुआ है।चौकी प्रभारी वीरेंद्र बिष्ट के मुताबिक, सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। बताया कि सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। बता दें कि पीरूमदारा क्षेत्र के कई बंद घरों में हालिया दिनों में चोर सेंध लगा चुके हैं। नए चौकी प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही एक और चोरी की घटना हो गई है। चोरों का इतना दुस्साहस कि वह इस घर के फ्रीज में रखी मिठाइयां भी चट गए।

ये भी पढ़ें-सरकार का बड़ा आदेश : सभी कार्मिक 15 दिसंबर तक दें पूरे परिवार की संपत्ति का ब्योरा, कई होंगे बेनकाब