
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद देहरादून में कश्मीरी छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी हुई है
Pahalgam Attack:पहलगाम में आंतकियों ने बेकसूर सैलानियों की हत्या कर दी थी। उसके बाद से पूरे देश में इस आतंकी घटना को लेकर आक्रोश का माहौल है। इस आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड के देहरादून में पढ़ रहे कश्मीरी छात्र भी कई संगठनों के निशाने पर आ गए हैं। देहरादून के कई संस्थानों में बड़ी संख्या में कश्मीरी छात्र पढ़ाई करते हैं। बुधवार सुबह सोशल मीडिया पर कई ऐसी पोस्ट की गई, जिनके जरिए दून में रहकर पढ़ाई कर रहे कश्मीरी छात्रों को यहां से वापस जाने की धमकी दी गई। सोशल मीडिया में इस प्रकार की पोस्ट वायरल होने से पुलिस में हड़कंप मच गया था। इसे लेकर पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। पुलिस ने इस प्रकार की पोस्ट डालने वालों को सख्त हिदायत दी है। साथ ही कश्मीरी मूल के छात्रों से संपर्क करते हुए उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिया। एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक हमले के प्रति लोगों का आक्रोश जायज है। लेकिन, शिक्षा ग्रहण करने यहां आए निर्दोषों को निशाना बनाया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद कश्मीरी छात्र विभिन्न संगठनों के निशाने पर हैं। आतंकी हमले के बाद जम्मू कश्मीर स्टूडेंट एसोसिएशन ने देशभर के छात्रों के लिए अलर्ट के साथ एडवाइजरी जारी की है। एसोसिएशन के राष्ट्रीय समन्वक नासिर खुएहामी की ओर से पहलगाम हमले की निंदा करते हुए एडवाइजरी में कहा गया है कि कश्मीरी छात्र अपने घरों या हॉस्टलों बाहर ना निकलें, जब तक की बहुत जरूरी ना हो। इसके अलावा इस घटना को लेकर किसी भी तरह के कमेंट, पोस्ट सोशल मीडिया पर ना डालें। मामले को लेकर किसी भी तरह की राजनैतिक या सामाजिक परिचर्चा से बचें।
Published on:
24 Apr 2025 02:02 pm
बड़ी खबरें
View Allदेहरादून
उत्तराखंड
ट्रेंडिंग
