17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूएस नगर से आतंकी कनेक्शन की जांच के लिए विशेष टीम गठित, दिल्ली में धरे गए थे आतंकी

दिल्ली से दबोचे गए आईएसआईएस टेरर मॉड्यूल के आतंकियों के उत्तराखंड के यूएस नगर से कनेक्शन की जांच के लिए स्पेशल टीम गठित कर दी गई है।

2 min read
Google source verification
ssp_ofice_usn.jpg

एसएसपी कार्यालय यूएस नगर उत्तराखंड

तीन अक्तूबर को दिल्ली पुलिस ने आईएसआईएस टेरर मॉड्यूल के आतंकी शहनवाज आलम और रिजवान को दबोचा था। पूछताछ में पता चला था कि आतंकी नवंबर 2021 में यूएस नगर जिले के सिरौलीकला में किराए पर कमरा लेकर तीन दिन ठहरे थे। इसी के चलते दिल्ली पुलिस उन आतंकियों को कुछ दिन पूर्व यूएस नगर लेकर आई थी। आतंकियों के यूएस नगर में कमरा किराए पर लेकर रहने का मामला सामने आने से स्थानीय पुलिस और खुफिया महकमे में खलबली का माहौल है। इसी को देखते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी से मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन कर दिया है।

पाइप बम परीक्षण की तैयारी में थे आतंकी
पुलिस के मुताबिक आतंकी पाइप बम परीक्षण की तैयारी में थे, लेकिन वह परीक्षण नहीं कर पाए थे। बताया जा रहा है कि पुणे में जहां उन्होंने परीक्षण किया, उसका वीडियो भी बनाकर पाकिस्तानी हैंडलर को भेजा था।


मकान मालिक की डिटेल भी खंगाली
पूर्व में मकान मालिक ने दोनों आतंकियों को पहचानने से साफ इनकार कर दिया था। पुलिस ने मकान मालिक और उसके परिजनों के बैंक खातों और सीडीआर भी नवंबर 2021 के बाद की खंगाली थी, लेकिन कोई संदिग्ध कॉल और लेनदेन नहीं मिला।

यूएस नगर पुलिस अलर्ट
आतंकियों के तीन दिन सिरौलीकला में शरण लेने की पुष्टि के बाद यूएस नगर पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस ने सीमा से लगे संवेदनशील स्थानों पर खाास निगरानी शुरू कर दी है। साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर दिया है।

दिल्ली की स्पेशल टीम भी पहुंच चुकी है मौके पर
शुक्रवार को दिल्ली की स्पेशल सेल की टीम शाहनवाज को लेकर पुलभट्टा आई थी। टीम उसे किराए वाले मकान भी लेकर गई थी। टीम जांच करने के बाद लौट गई थी।

जांच टीम में ये रहेंगे शामिल
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि मामला बेहद संवेदनशील है। इस मामले के हर पहलूओं की जांच के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है। टीम को एसपी सिटी की लीड करेंगे। टीम में एसओ पुलभट्टा, एसओजी प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मी रहेंगे।