
file photo
(देहरादून): केदारनाथ की ट्रेकिंग रूट पर गए आईआईटी रुडक़ी के 24 सदस्यीय टीम का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। हालांकि ट्रैकिंग दल के सदस्यों की तलाश जारी है। केदारनाथ के सभी संभावित ट्रैकिंग रूट पर खोज कर ली गई है। ट्रैकिंग दल के सदस्यों के लापता होने से सरकार के हाथ पांव भी फूलने लगे हैं।
गत 20 सितंबर को ही आईआईटी रुडक़ी की टीम केदारनाथ में ट्रैकिंग के मकसद से गई थी। 23 सितंबर को ट्रैकिंग दल के सदस्यों ने अपने चालक से फोन पर बातचीत की थी। उसके बाद से ट्रैकिंग दल के सदस्यों के साथ किसी भी तरह का कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। 24 सदस्यीय टीम में 19 ट्रैकेर और 4 पोर्टर शामिल हैं।
पर्यटन विभाग से मिली जानाकरी के मुताबिक एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की संयुक्त टीमें ट्रैकरों की तलाश कर रही हैं। विभाग का कहना है कि केदारनाथ ट्रैकिंग रूट पर मौसम भयंकर खराब है, इसलिए ट्रैकरों की तलाश में दिक्कतें आ रही हैं। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने भी पूरे प्रकरण को काफी गंभीरता से लिया है। केंद्र ने प्रदेश सरकार को हर संभव मदद उपलब्ध कराने का भरोसा दिया है।
केदारनाथ व बद्रीनाथ यात्रा पर लगी हुई है रोक
बता दें कि बीते दिनों उत्तराखंड में भारी बारिश हुई थी। अभी भी मौसम का मिजाज बिगडा हुआ है। बिगडे हुए मौसम का असर केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा पर भी पड़ा। बारिश और भूस्खलन के कारण केदारनाथ और बद्रीनाथ यात्रा मार्ग पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार की ओर से दोनों ही यात्रा पर रोक लगा दी गई है। यात्रा मार्ग को सही करने का काम बड़े स्तर पर किया जा रहा है। पर बारिश के कारण कार्य गति नहीं पकड़ पर रहा है। इन सभी परेशानियों के चलते सरकार को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Published on:
26 Sept 2018 08:09 pm
बड़ी खबरें
View Allदेहरादून
उत्तराखंड
ट्रेंडिंग
