
उत्तराखंड में आज मौसम विकराल रूप दिखा सकता है
Warning:पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण आज उत्तराखंड के सभी जिलों में भारी बारिश, ओलावृष्टि, वज्रपात और भीषण आंधी चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में देर रात भी हल्की बारिश और तेज अंधड़ चला था। उधर, शुक्रवार को बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों के साथ ही हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ, लाल माटी, नंदा घुंघटी सहित नीती और माणा घाटी में हिमपात हुआ है। इससे ठंड बढ़ गई है। हालांकि आज सुबह से मौसम साफ बना हुआ है। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आज उत्तराखंड के सभी जिलों के अनेकों स्थानों पर जमकर बारिश के आसार हैं। आज चम्पावत, नैनीताल, यूएस नगर और हरिद्वार जिले में 70 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार तक आंधी भी चल सकती है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से आज अंधड़ चल सकते हैं। मौसम विभाग ने आज यूएस नगर और हरिद्वार छोड़ राज्य के शेष जिलों में भारी ओलावृष्टि का भी पूर्वानुमान जारी किया है। साथ ही विभिन्न जिलों में गरज के साथ आकाशीय बिजली कड़कने की संभावना भी जताई है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतते हुए सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है। आईएमडी के मुताबिक बिजली गिरने से जानमाल के नुकसान की आशंका है। अंधड़ से कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचने की संभावना है।
मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आज राज्य के सभी जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने कल के लिए भी राज्य के सभी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक कल यूएस नगर और हरिद्वार जिले में हल्की बारिश हो सकती है। राज्य के शेष जिलों में कल भी अच्छी खासी बारिश की संभावना है। कल टिहरी, देहरादून, पौड़ी, चम्पावत और नैनीताल जिले में ऑरेंज अलर्ट है। राज्य के अन्य जिलों में कल के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Updated on:
19 Apr 2025 11:35 am
Published on:
19 Apr 2025 11:32 am
बड़ी खबरें
View Allदेहरादून
उत्तराखंड
ट्रेंडिंग
