
उत्तराखंड में 24 से 27 अप्रैल तक बारिश का पूर्वानुमान जारी हुआ है
Weather Alert:मौसम फिर से करवट बदल सकता है। उत्तराखंड में पिछले कुछ दिन से मौसम तल्खी दिखा रहा है। बीते दिनों राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश हुई थी। साथ ही अंधड़ और ओलावृष्टि भी हुई थी। कल से अधिकांश जिलों में मौसम साफ बना हुआ है। इससे मैदानी इलाकों में गर्मी का प्रकोप बढ़ने लगा है। हालांकि पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम सुहावना बना हुआ है। इस साल मार्च की अपेक्षा अप्रैल में अच्छी बारिश हुई है। हालांकि पिछले दो दिन से अधिकाशं इलाकों में मौसम पूरी तरह साफ बना हुआ है। दिन में चटक धूप खिलने से भारी गर्मी का एहसास हो रहा है। इधर, आईएमडी की ताजा रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में 24 अप्रैल से फिर बारिश हो सकती है। आईएमडी के मुताबिक 24अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जबकि 25 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में बारिश के आसार हैं। आईएमडी के मुताबिक 26 अप्रैल को इन जिलों के अलावा अल्मोड़ा, चम्पावत और नैनीताल जनपद के कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। उसके बाद 27 अप्रैल को भी उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है।
उत्तराखंड में पिछले साल अप्रैल में वनाग्नि की 300 से अधिक घटनाएं दर्ज हुई थी। पिछले साल अप्रैल में बारिश न के बराबर हुई थी। वहीं दूसरी ओर इस साल अप्रैल में हर दो-चार दिन के अंतराल में बारिश हो रही है। कुछ दिन राज्य के विभिन्न जनपदों में भारी बारिश भी हुई है। बारिश के कारण इस साल अप्रैल में वनाग्नि की बेहद कम घटनाएं दर्ज हुई हैं। बारिश जंगलों के लिए वरदान बनकर आई है। अब मई में वनाग्नि की घटनाएं बढ़ने की आशंका है। यदि मई में भी अच्छी खासी बारिश होती है तो वनाग्नि की घटनाएं कम हो सकती हैं।
Published on:
22 Apr 2025 06:02 pm
बड़ी खबरें
View Allदेहरादून
उत्तराखंड
ट्रेंडिंग
