. आसन्न विधान सभा चुनाव के मद्देनजर हर राजनैतिक दल ने अपनी गणित के अनुसार गोटियां बिछाने की शुरूआत कर दी है । सबने मिशन 2017 का नारा देते हुए चुनाव को अपने पक्ष में मोड़ने की जुगत भी लगानी शुरु कर दी है । जिले में बहुजन समाज पार्टी ने भी इस दृस्टिकोण से अपनी चुनावी व्यवस्था को रंग रुप देना शुरु कर दिया है । वैसे तो बातचीत में सभी जातिगत राजनीति की बात से कतराते दिखते हैं लेकिन चुनावी बैतरणी को पार करने के लिए पार्टी जातिगत गणित के अनुसार ही राजनीतिक बिसात बिछाते दिख रही है । जिले के सात विधान सभाओं में चुनाव के समीकरण को देखते हुए पार्टी ने अलग अलग जातियों को टिकट दिया है।