भाई कैलाश 2003 से फौज में है। 12-13 साल हो गए। हर बार राखी पर आने का वादा करते हैं, लेकिन नहीं आ पाते हंै। लिफाफे में राखी के रूप में अपना प्यार-दुलार भेज देती हूं। जब तक सेना में नहीं थे, हर साल कलाई पर राखी बांधती थी। इन12 साल में दो बार ही राखी बांध पाई हूं।